ग्वालियर। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर दौरे पर हैं. जहां सिंधिया जेजे अस्पताल परिसर में बने वैक्सीन सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान वैक्सीन संबंधित कई मुद्दों पर उन्होंने डॉक्टरों से चर्चा की. सिंधिया ने कोरोना वॉरियर्स को सलाम भी किया.
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस साल 2020 हम-सब हैं. हमारे देशवासियों के लिए बीता साल सबसे भयानक साल रहा है. लेकिन इस कोरोना संक्रमण में जिस तरीके से डॉक्टर,नर्स, सेना के जवान और हमारे सफाई कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा की है. मैं उनको नतमस्तक करता हूं.
सिंधिाय ने कहा कि 11 महीने तक अपनी जान की परवाह न करते हुए देश की सेवा की और अभी भी वह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विश्व रूपी अभियान की शुरुआत की है. आप सभी को वैक्सीन का टीका लगाया जा सके.