ETV Bharat / state

सिंधिया समर्थक की धौंस सुन 'खाकी' की सिट्टी-पिट्टी गुम

लॉकडाउन के दौरान सिंधिया समर्थक की नेम प्लेट लगाकर बिना मास्क लगाए भाजपा नेता घूम रहे थे, जिन्हें पुलिस द्वारा रोका गया, लेकिन उन्होंने एक न सुनी. ऊपर से पुलिस जवानों को धौंस दिखाते हुए चमका दिया.

BJP leader were roaming without mask
बिना मास्क लगाए घूम रहे भाजपा नेता
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 11:51 AM IST

ग्वालियर। शहर में एक नजारा रविवार को लॉकडाउन के दौरान देखने में मिला, जहां भाजपा के कद्दवार नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक पहले तो, अपनी कार से बिना मास्क पहने घूमते हुए नजर आए. जब बिना मास्क पहने दिखने पर पुलिस द्वारा उन्हें रोका गया, तो वो अपने रसूख के दम पर पुलिस को ही हड़काकर वहां से निकल गए.
पुलिस जवानों को चमका दिया
बता दें कि, लॉकडाउन के दौरान भाजपा नेता कालीचरण राजपूत बिना मास्क पहने अपना वाहन दौड़ाते हुए जा रहे थे. शहर के फूलबाग चौराहे पर बने चैकिंग प्वाइंट पर जब पुलिस ने उन्हें रोका, तो उन्होंने उल्टा पुलिस जवानों को रसूख की धौंस देते हुए चमका दिया. पुलिस की सुने बिना ही वह वहां से चले गए.

बिना मास्क लगाए घूम रहे भाजपा नेता

बिना मास्क के दिखा कर्मचारी, राज्यमंत्री ने ले ली क्लास

यही नहीं कार से उतरते समय भाजपा नेता ने गले में डला हुआ गमछा मूंह पर लपेट लिया. इस दौरान पुलिस से कहा कि यह है तो मास्क. हालांकि, नेताजी की पुलिस से बातचीत से ज्यादा रोचक तो, उनकी कार पर लगी नेम प्लेट थी. जिस पर लिखा था 'श्रीमंत सिंधिया समर्थक भाजपा नेता.' इस दौरान खुद को राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का पक्का समर्थक बताने वाले कालीचरण राजपूत पुलिस की बात सुने बिना ही अपनी गाड़ी लेकर वहां से निकल गए.

ग्वालियर। शहर में एक नजारा रविवार को लॉकडाउन के दौरान देखने में मिला, जहां भाजपा के कद्दवार नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक पहले तो, अपनी कार से बिना मास्क पहने घूमते हुए नजर आए. जब बिना मास्क पहने दिखने पर पुलिस द्वारा उन्हें रोका गया, तो वो अपने रसूख के दम पर पुलिस को ही हड़काकर वहां से निकल गए.
पुलिस जवानों को चमका दिया
बता दें कि, लॉकडाउन के दौरान भाजपा नेता कालीचरण राजपूत बिना मास्क पहने अपना वाहन दौड़ाते हुए जा रहे थे. शहर के फूलबाग चौराहे पर बने चैकिंग प्वाइंट पर जब पुलिस ने उन्हें रोका, तो उन्होंने उल्टा पुलिस जवानों को रसूख की धौंस देते हुए चमका दिया. पुलिस की सुने बिना ही वह वहां से चले गए.

बिना मास्क लगाए घूम रहे भाजपा नेता

बिना मास्क के दिखा कर्मचारी, राज्यमंत्री ने ले ली क्लास

यही नहीं कार से उतरते समय भाजपा नेता ने गले में डला हुआ गमछा मूंह पर लपेट लिया. इस दौरान पुलिस से कहा कि यह है तो मास्क. हालांकि, नेताजी की पुलिस से बातचीत से ज्यादा रोचक तो, उनकी कार पर लगी नेम प्लेट थी. जिस पर लिखा था 'श्रीमंत सिंधिया समर्थक भाजपा नेता.' इस दौरान खुद को राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का पक्का समर्थक बताने वाले कालीचरण राजपूत पुलिस की बात सुने बिना ही अपनी गाड़ी लेकर वहां से निकल गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.