ग्वालियर। कभी कांग्रेस में युवा नेता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले पुनीत शर्मा उर्फ पप्पन शर्मा अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं. पप्पन शर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाते हैं. वो अब अपने फेसबुक लाइव के कारण एक परेशानी में फंस गए हैं. दरअसल ग्वालियर दक्षिण के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर वक्तव्य दिए थे, जिसके विरोध में उनके कट्टर समर्थक पप्पन शर्मा ने विधायक पाठक को अपनी आदतों से बाज आने को कहा था.
पिता का सपना पूरा करेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, जल्द बनेगा मार्क हॉस्पिटल
- पप्पन शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग
विधायक पाठक सांसद सिंधिया को लेकर कई बार टिप्पणी कर चुके हैं. इसे लेकर उनके समर्थक पप्पन शर्मा ने उन्हें सलाह देते हुए कहा कि जिस तरह से रामायणकाल में भगवान राम के प्रति आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए थे. उससे उन्हें सीख लेने की जरूरत है, लेकिन उन्होंने अपने 5 मिनट के फेसबुक लाइव में रजक समाज के लिए चार बार धोबी शब्द का इस्तेमाल किया. इसे लेकर रजक समाज के लोगों ने ग्वालियर रेंज के आईजी अविनाश शर्मा और एसपी अमित सांघी को एक ज्ञापन देकर बीजेपी नेता पप्पन शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने पप्पन शर्मा को भी कहा है कि वे फेसबुक पर अपने वक्तव्य और जातिगत अपमान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.