सागर। सागर लोकसभा सीट पर भी बीजेपी ने अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा है. यहां बीजेपी प्रत्याशी राज बहादुर सिंह जीत दर्ज की है. उन्होंनें कांग्रेस प्रभु सिंह ठाकुर को हराया है.
सागर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने वर्तमान सांसद लक्ष्मीनारायण यादव का टिकट काटकर सागर नगर निगम के अध्यक्ष राजबहादुर सिंह कौ मैदान में उतारा था. जो बीजेपी की उम्मीदों पर खरे उतरे.
राजबहादुर ने ढाई लाख से भी ज्यादा मतो से जीत दर्ज की है. जो इस सीट पर बीजेपी की बड़ी जीत मानी जा रही है. सागर लोकसभा सीट से बीजेपी को लगातार सातवीं जीत मिली है.