ग्वालियर। प्रॉपर्टी को लेकर ग्वालियर में नंनद और भाभियों के बीच विवाद का मामला सामने आया है. विवाद के दौरान भाभियों ने मिलकर नंनद के कमरे के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया, जिसका नंनद ने वीडियो बनाकर एसपी और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और मदद की गुहार लगाई. इस मामले पर एसपी के संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं जिसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ की है.
लाखों में एक! मंडला में जन्मी 5.1 kg की अनोखी बच्ची, अस्पताल में हुई normal delivery
- पुलिस कर रही मामले की जांच
यह मामला थाटीपुर थाना क्षेत्र के जीवाजी नगर का है. यहां रहने वाली बुजुर्ग महिला कंचनलता सिंह की 13 दिन पहले इलाज के दौरान मौत हो गई, लेकिन मरने से पहले बुजुर्ग महिला ने अपनी तीन बेटियों और एक भाई के नाम प्रॉपर्टी कर दी. जब इस बात का पता बुजुर्ग महिला के बहुओं को लगा तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया. बुजुर्ग की बहुओं ने नंदन को मारने-पीटने की कोशिश की, लेकिन ननद ने खुद को एक कमरे में बंद कर अपनी जान बचाई है. मामले की पुलिस को जानकारी मिलने के बाद फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.