ग्वालियर। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पंतनगर में रहने वाली महिला बैंक अधिकारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पति से तलाक के बाद महिला डिप्रेशन में चली गई थी, जिसके चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मृतका का नाम कीर्ति पांडे, उम्र 30 वर्ष बताया जा रहा है, जो अपनी मां के साथ रहती थीं. महिला ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना के वक्त मां दूसरे कमरे में थी, जब महिला की मां उसके कमरे में पहुंची, तो वो फांसी पर लटकी हुई मिली. मां ने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उताकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कीर्ति पांडे एसबीआई की मेन ब्रांच में प्रोबेशनरी ऑफिसर थीं, शादी के पांच साल के बाद ही उनका पति से तलाक हो गया था. मृतका की मां ने बताया कि तलाक के बाद से ही वो डिप्रेशन में चली गई थी, जिसका इलाज भी चल रहा था.