ग्वालियर। लोकायुक्त पुलिस ने चीनोर तहसीलदार के रीडर को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. रीडर कुलविन्दर सिंह रावत, फरियादी प्रमोद कुशवाह से उसकी जमीन पर किये गए अतिक्रमण को मुक्त कराने के एवज में 20 हजार की रिश्वत मांग रहा था.
- फरियादी ने की लोकायुक्त से शिकायत
मामले की शिकायत फरियादी प्रमोद कुशवाह ने ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस से की थी, मामले की गंभीरता को देखते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत के मामले में बात आगे बढाने के लिए फरियादी से कहा और पूरी बात को रिकॉर्ड करने की बात कही, वहीं फरियादी और रीडर के बीच 15 हजार रिश्वत देने की बात तय हुई. आज तहसील कार्यालय से ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी रीडर कुलविंदर सिंह को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया.
36 हजार रुपए की रिश्वत लेते एपीओ रंगे हाथों गिरफ्तार
- हाल ही में हुआ तबादला
अभी हाल ही में रीडर कुलविंदर का तबादला भितरवार एसडीएम के रीडर पद पर हुआ था. इसके बाद भी फरियादी से उसका काम करवाने के पैसे लिए गए, फिलहाल लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई जारी है. इस कार्रवाई में लोकायुक्त निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह ऋषिस्वर, निरीक्षक राघवेन्द्र तोमर, आरक्षक इकबाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, हेमन्त शर्मा की मुख्य भूमिका रही.