ETV Bharat / state

अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन के दिन 22 जनवरी को एमपी में बिजली कंपनियों का ये है फुल प्रूफ प्लान - एमपी में नो पावर कट

No power cut on 22 Jan in MP : अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन के दिन 22 जनवरी को एमपी में बिजली कंपनियों ने फुल प्रूफ प्लान बनाया है. इस दिन पूरे प्रदेश में एक मिनट के लिए भी बिजली कटौती नहीं करने के सख्त निर्देश हैं.

Ayodhya Ram temple Full proof plan of electricity companies
22 जनवरी को एमपी में बिजली कंपनियों का फुल प्रूफ प्लान
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 13, 2024, 2:22 PM IST

22 जनवरी को एमपी में बिजली कंपनियों का फुल प्रूफ प्लान

ग्वालियर। अयोध्या में 22 जनवरी को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दौरान घर पर आयोजन देखने वालों के लिए कोई व्यवधान ना हो, इसको लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का बड़ा बयान सामने आया है. ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि 22 जनवरी को पूरा देश खुशियां और हर्ष उल्लास मनाएगा. इस दौरान ऊर्जा विभाग ने ऐलान किया है कि पूरे मध्य प्रदेश में एक मिनट के लिए भी लाइट नहीं जाएगी. बिजली कंपनी को इस बारे में सख्त निर्देश दिए गए हैं. कंपनी ने भी पूरी तैयारी कर ली है.

प्राण प्रतिष्ठा का लाइव देखेंगे : बता दें कि 22 जनवरी को लेकर लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सालों का इंतजार इस दिन पूरा होने जा रहा है. श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन देखने के लिए लोग व्याकुल हैं. इसलिए किसी भी इलाके में बिजली कटौती नहीं की जाएगी. इसके अलावा मध्य प्रदेश में बिजली की दरें बढ़ाने की भी तैयारी की जा रही है. ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि बिजली कंपनियां अपने प्रस्तावों को नियामक आयोग को भेजती हैं. आयोग इन पर सुनवाई करता है और सुनवाई के बाद निर्णय होता है.

ALSO READ :

बिजली की दरें बढ़ाने की तैयारी : ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों और आम लोगों के लिए प्रतिबद्ध है. हमारी कोशिश है कि लोगों को बिजली के मामले में जितनी राहत मिल सके, उतनी हम करें. वहीं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के दौरान कांग्रेसी नेताओं न जाने पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अगर आज चुनाव होता तो यही कांग्रेसी भागते हुए वहां पर पहुंचते. गौरतलब है कि अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन है, जिसमें कांग्रेस के नेताओं ने जाने से मना कर दिया है. वहीं देश के चारों शंकराचार्यों ने भी वहां जाने से मना किया है. क्योंकि मंदिर का निर्माण अभी अधूरा है.

22 जनवरी को एमपी में बिजली कंपनियों का फुल प्रूफ प्लान

ग्वालियर। अयोध्या में 22 जनवरी को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दौरान घर पर आयोजन देखने वालों के लिए कोई व्यवधान ना हो, इसको लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का बड़ा बयान सामने आया है. ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि 22 जनवरी को पूरा देश खुशियां और हर्ष उल्लास मनाएगा. इस दौरान ऊर्जा विभाग ने ऐलान किया है कि पूरे मध्य प्रदेश में एक मिनट के लिए भी लाइट नहीं जाएगी. बिजली कंपनी को इस बारे में सख्त निर्देश दिए गए हैं. कंपनी ने भी पूरी तैयारी कर ली है.

प्राण प्रतिष्ठा का लाइव देखेंगे : बता दें कि 22 जनवरी को लेकर लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सालों का इंतजार इस दिन पूरा होने जा रहा है. श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन देखने के लिए लोग व्याकुल हैं. इसलिए किसी भी इलाके में बिजली कटौती नहीं की जाएगी. इसके अलावा मध्य प्रदेश में बिजली की दरें बढ़ाने की भी तैयारी की जा रही है. ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि बिजली कंपनियां अपने प्रस्तावों को नियामक आयोग को भेजती हैं. आयोग इन पर सुनवाई करता है और सुनवाई के बाद निर्णय होता है.

ALSO READ :

बिजली की दरें बढ़ाने की तैयारी : ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों और आम लोगों के लिए प्रतिबद्ध है. हमारी कोशिश है कि लोगों को बिजली के मामले में जितनी राहत मिल सके, उतनी हम करें. वहीं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के दौरान कांग्रेसी नेताओं न जाने पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अगर आज चुनाव होता तो यही कांग्रेसी भागते हुए वहां पर पहुंचते. गौरतलब है कि अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन है, जिसमें कांग्रेस के नेताओं ने जाने से मना कर दिया है. वहीं देश के चारों शंकराचार्यों ने भी वहां जाने से मना किया है. क्योंकि मंदिर का निर्माण अभी अधूरा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.