ETV Bharat / state

लॉकडाउन में ऑटो चालक हुए परेशान, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन - ग्वालियर में नहीं चल रहे ऑटो

लॉकडाउन के कारण ऑटो और टमटम चालकों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है.ऑटो नहीं चलने को लेकर आम आदमी पार्टी ने ऑटो यूनियन के साथ विरोध किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

Auto drivers submitted memorandum regarding financial crisis
आर्थिक संकट को लेकर ऑटो चालकों ने सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 4:59 PM IST

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पिछले ढाई महीने से लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के चलते सभी के सामने आर्थिक संकट, रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. इसी कड़ी में शहर के ऑटो चालकों के सामने भी आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. वहीं सरकार की तरफ से भी उनके लिए राहत पैकेज की घोषणा नहीं की गई है. जिसेक बाद आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया.

ग्वालियर में लगे लॉकडाउन के कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साधन ऑटो और टमटम पूरी तरह से बंद हैं. शहर में करीब दो हजार से ज्यादा ऑटो हैं. लेकिन लॉकडाउन के कारण ये चल नहीं पा रहे हैं जिसके कारण ऑटो चालक, उनके मालिक और परिवारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. उनके पास मौजूद राशन कार्ड से भी सिर्फ एक बार 10 किलो आटे का पैकेट मिला है, मजदूरी कार्ड के ऊपर मिलने वाला राशन भी अभी तक उन्हें नहीं मिला है.

इन्हीं मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी ने ऑटो यूनियन के साथ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. उनकी मांग है कि आर्थिक संकट से घिरे ऑटो चालकों और टमटम वालों को पांच हजार रूपए महीने के हिसाब से भुगतान किया जाए ताकि वे अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें.

वहीं उनकी बैंक की किश्त भी सरकार के आदेश के बावजूद लगातार आ रही है. जिससे उनकी परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है. इसलिए सरकार से ऑटो चालकों और आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि उन्हें दिल्ली सरकार की तर्ज पर राहत पैकेज की घोषणा करें ताकि किसी तरह उनका गुजर बसर हो सके.

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पिछले ढाई महीने से लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के चलते सभी के सामने आर्थिक संकट, रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. इसी कड़ी में शहर के ऑटो चालकों के सामने भी आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. वहीं सरकार की तरफ से भी उनके लिए राहत पैकेज की घोषणा नहीं की गई है. जिसेक बाद आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया.

ग्वालियर में लगे लॉकडाउन के कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साधन ऑटो और टमटम पूरी तरह से बंद हैं. शहर में करीब दो हजार से ज्यादा ऑटो हैं. लेकिन लॉकडाउन के कारण ये चल नहीं पा रहे हैं जिसके कारण ऑटो चालक, उनके मालिक और परिवारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. उनके पास मौजूद राशन कार्ड से भी सिर्फ एक बार 10 किलो आटे का पैकेट मिला है, मजदूरी कार्ड के ऊपर मिलने वाला राशन भी अभी तक उन्हें नहीं मिला है.

इन्हीं मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी ने ऑटो यूनियन के साथ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. उनकी मांग है कि आर्थिक संकट से घिरे ऑटो चालकों और टमटम वालों को पांच हजार रूपए महीने के हिसाब से भुगतान किया जाए ताकि वे अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें.

वहीं उनकी बैंक की किश्त भी सरकार के आदेश के बावजूद लगातार आ रही है. जिससे उनकी परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है. इसलिए सरकार से ऑटो चालकों और आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि उन्हें दिल्ली सरकार की तर्ज पर राहत पैकेज की घोषणा करें ताकि किसी तरह उनका गुजर बसर हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.