ग्वालियर। शहर के कंपू थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है. जहां एक नाबालिग लड़की ने अपनी मां के कथित प्रेमी पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाया है. घटना के बाद लड़की की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. .
पीड़िता की मां एक फैक्ट्री में मजदूरी करती है. जबकि उसके पिता काम के सिलसिले में बाहर रहते है, पीड़िता की मां पिछले कुछ सालों से आरोपी युवक के साथ रहती है. पीड़िता का आरोप है कि मां के काम पर जाने के बाद वह उसके साथ छेड़खानी करने लगा और दुष्कर्म करने की कोशिश की. लड़की का आरोप है कि विरोध करने पर उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी.
जब मां काम से वापस लौटी तो पीड़िता ने युवक की करतूत अपनी मां को बताई. जिसके बाद दोनों ने कंपू थाने पर शिकायत दर्ज कराई. मां-बेटी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता की मां का आरोप है कि आरोपी उसे जबरन अपने साथ रखे हुए हैं और आए दिन जान से मार डालने की धमकी देता है.