ETV Bharat / state

Attempted Rape IN Gwalior: नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास में आरोपी को दबोचा, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे - पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

ग्वालियर में एक 11 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करते हुए पुलिसकर्मियों ने आरोपी को दबोच लिया. आरोपी नाबालिग की मां का परिचित था. वह उसे मेला घुमाने के बहाने अपने साथ लेकर आया था.

Attempted Rape IN Gwalior
नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास में आरोपी को दबोचा, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 6:35 PM IST

नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास में आरोपी को दबोचा, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

ग्वालियर। शहर के गोला का मंदिर पुलिस थाने में एक युवक के खिलाफ नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है. गनीमत यह रही कि आरोपी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका. ऐन वक्त पर वहां पहुंचे दो पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

ग्वालियर में चल रहा है व्यापार मेलाः दरअसल ग्वालियर व्यापार मेला इन दिनों चल रहा है. व्यापार मेले में आरोपी व्यक्ति राजेंद्र जाट अपनी परिचित महिला की 3 लड़कियों को लेकर उन्हें मेला घुमाने के बहाने यहां पहुंचा था. आरोपी राजेंद्र जाट ने दो बच्चों को पास की एक दुकान में बैठा दिया और 11 साल की बालिका को झूला घर के पीछे एक खंडहरनुमा मकान में ले गया. जहां उसने लड़की के साथ दुष्कर्म की कोशिश की. इसी बीच वहां मेला ड्यूटी में लगे रामबरन एवं शैलेंद्र ढाकरे नामक पुलिस आरक्षक पहुंच गए. उन्होंने राजेंद्र और बालिका को आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो दोनों को पकड़कर थाने ले गए.

Damoh Rape Victim Kills Child: दमोह में दिल दहलाने वाला मामला, दुष्कर्म से मां बनी नाबालिग ने मासूम की रस्सी से गला घोंटकर की हत्या

ऐन मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने राजेंद्र को दबोचाः जानकारी मिलने पर लड़की की मां भी पुलिस थाने पहुंच गई. पता चला है कि लड़की की मां और आरोपी राजेंद्र जाट एक ही फैक्ट्री श्रीजी में काम करते हैं. जहां राजेंद्र ने महिला को उसके बच्चों को मेला घुमाने का झांसा दिया था. लेकिन उसकी गंदी नीयत को महिला भांप नहीं पाई थी. मेला घुमाने के बहाने राजेंद्र बदनीयती से उम्र में सबसे बड़ी नाबालिग को राजेंद्र ने अकेले ले जाकर खंडहर में दबोचा था. वहीं उसने सबसे बड़ी बेटी के साथ दुष्कर्म की असफल कोशिश की थी. पुलिस आरक्षक अगर समय से मौके पर नहीं पहुंचते तो राजेंद्र अपने गंदे मंसूबों में कामयाब हो जाता. राजेंद्र जाट के खिलाफ बलात्कार और पॉस्को एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. सोमवार को उसे जिला न्यायालय में पेश किया गया है. यहां से उसे अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया गया.

नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास में आरोपी को दबोचा, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

ग्वालियर। शहर के गोला का मंदिर पुलिस थाने में एक युवक के खिलाफ नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है. गनीमत यह रही कि आरोपी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका. ऐन वक्त पर वहां पहुंचे दो पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

ग्वालियर में चल रहा है व्यापार मेलाः दरअसल ग्वालियर व्यापार मेला इन दिनों चल रहा है. व्यापार मेले में आरोपी व्यक्ति राजेंद्र जाट अपनी परिचित महिला की 3 लड़कियों को लेकर उन्हें मेला घुमाने के बहाने यहां पहुंचा था. आरोपी राजेंद्र जाट ने दो बच्चों को पास की एक दुकान में बैठा दिया और 11 साल की बालिका को झूला घर के पीछे एक खंडहरनुमा मकान में ले गया. जहां उसने लड़की के साथ दुष्कर्म की कोशिश की. इसी बीच वहां मेला ड्यूटी में लगे रामबरन एवं शैलेंद्र ढाकरे नामक पुलिस आरक्षक पहुंच गए. उन्होंने राजेंद्र और बालिका को आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो दोनों को पकड़कर थाने ले गए.

Damoh Rape Victim Kills Child: दमोह में दिल दहलाने वाला मामला, दुष्कर्म से मां बनी नाबालिग ने मासूम की रस्सी से गला घोंटकर की हत्या

ऐन मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने राजेंद्र को दबोचाः जानकारी मिलने पर लड़की की मां भी पुलिस थाने पहुंच गई. पता चला है कि लड़की की मां और आरोपी राजेंद्र जाट एक ही फैक्ट्री श्रीजी में काम करते हैं. जहां राजेंद्र ने महिला को उसके बच्चों को मेला घुमाने का झांसा दिया था. लेकिन उसकी गंदी नीयत को महिला भांप नहीं पाई थी. मेला घुमाने के बहाने राजेंद्र बदनीयती से उम्र में सबसे बड़ी नाबालिग को राजेंद्र ने अकेले ले जाकर खंडहर में दबोचा था. वहीं उसने सबसे बड़ी बेटी के साथ दुष्कर्म की असफल कोशिश की थी. पुलिस आरक्षक अगर समय से मौके पर नहीं पहुंचते तो राजेंद्र अपने गंदे मंसूबों में कामयाब हो जाता. राजेंद्र जाट के खिलाफ बलात्कार और पॉस्को एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. सोमवार को उसे जिला न्यायालय में पेश किया गया है. यहां से उसे अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.