ग्वालियर। चंबल अंचल में अब मिर्ची बाबा (attack on mirchi baba) के लिए जगह सुरक्षित नहीं बची है. यही वजह है कि हर बार मिर्ची बाबा पर जानलेवा हमले हो रहे हैं. एक बार फिर स्वामी वैराग्य नंद उर्फ मिर्ची बाबा पर जानलेवा हमला हुआ है. आदित्यपुरम के पास शनिचरा मंदिर से रात में लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने मिर्ची बाबा पर लाठी-डंडों से जानलेवा (badmash thrashed mirchi baba in gwalior) हमला कर दिया. सुरक्षा गार्ड ने जब हवाई फायरिंग की तो बदमाश मौके से भाग निकलें.
चार महीने में दूसरी बार हुआ हमला
बता दें कि 4 महीने में यह दूसरा मौका है, जब ग्वालियर अंचल में मिर्ची बाबा पर हमला हुआ है. सितंबर के महीने में भी बदमाशों ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी. मिर्ची बाबा पर हुए हमले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अज्ञात बदमाशों ने किया जानलेवा हमला
गौरतलब है कि स्वामी वैराग्य नंद उर्फ मिर्ची बाबा बीती रात आदित्यपुरम के पास शनिचरा मंदिर से लौट रहे थे. तभी अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया. उसके बाद लाठी और डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों ने गाड़ी पर भी पथराव किया. जिससे मिर्ची बाबा को हल्की चोटें आ गई हैं. हादसे के बाद मिर्ची बाबा ने तत्काल पुलिस (gwalior police investigation into mirchi baba matter) को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें थाने पर लेकर आई.मिर्ची बाबा की शिकायत पर महाराज थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जमीनी विवाद बतायी जा रही हमले की वजह
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया घर की एक पक्ष से मिर्ची बाबा का जमीनी विवाद चल रहा है. इस घटना का कारण भी यही बताया जा रहा है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. महाराजपुरा थाना (maharajpur police station) पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
गौरतलब है कि इससे पहले अगस्त महीने में भी वैराग्य नंदू को सुमित बाबा का जरेरुआ कला में आश्रम जाते समय अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार रोककर जानलेवा हमला किया था. इसके बाद वहां से भागकर मिर्ची बाबा ने अपनी जान बचाई थी. मामले की जांच के बाद पुलिस ने हमला करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.