ETV Bharat / state

ग्वालियर गौरव दिवस पर कलेक्टर का यू टर्न, महाराजा बाड़े में होगा कार्यक्रम का आयोजन - 25 दिसंबर को अटल बिहारी को जन्मदिन

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के जन्मदिन पर मनाया जाने वाले ग्वालियर गौरव दिवस को कैंसिल कर दिया गया था. जिस पर पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने इस पर नाराजगी जताई थी. प्रशासन ने ठंड का हवाला देकर कार्यक्रम रद्द करने की बात कही थी, वहीं अब प्रशासन ने यू टर्न लेते हुए कार्यक्रम किए जाने की बात कही है.

CM bowing down to Atal Bihari Vajpayee
अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते सीएम
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 6:12 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 11:05 PM IST

ग्वालियर गौरव दिवस पर कलेक्टर का यू टर्न

ग्वालियर। जिले के सपूत भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर को ग्वालियर गौरव दिवस मनाये जाने पर छाया कुहासा पूर्व मंत्री पवैया की नाराजगी के बाद छट गया है. शुक्रवार को पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने नाराजगी भरा चेतावनी देती हुई पोस्ट सोशल मीडिया पर की थी. इसके बाद खलबली मच गई और आनन फानन में कलेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की घोषणा की कि अटल जी के जन्मदिन पर 25 दिसंबर को ग्वालियर गौरव दिवस मनाया जायेगा, वो भी महाराज बाड़े पर ही मनाया जायेगा.

कलेक्टर का यू टर्न: कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि हमने कार्यक्रम निरस्त नहीं किया था. सर्दी को देखते हुए उसका स्थान परिवर्तन किया था, लेकिन अब फीडबैक मिला है कि सर्दी इतनी नहीं है तो कार्यक्रम महाराज बाड़े पर ही होगा. उन्होंने शहर के लोगों से बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लेने की अपील की है. कार्यक्रमों के तहत अखिल भारतीय कवी सम्मेलन होगा. सरोद वादक अमजद अली खां और उनके बेटों का सरोद वादन होगा. अनुराधा पौडवाल और सारेगामा के कलाकारों की प्रस्तुति होगी. अखिल भारतीय कवी सम्मेलन होगा और कुछ चुनिन्दा लोगों को अटल गौरव सम्मान भी दिया जायेगा.

प्रशासन ने रद्द किया था ग्वालियर गौरव दिवस: जयभान सिंह पवैया ने कहा कि ग्वालियर गौरव दिवस, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसंबर को अब नहीं मनेगा. यह सुनकर मन में वेदना हुई. इसके पीछे की मंशा क्या है? स्वतंत्र भारत में ग्वालियर के जिस सपूत ने अखिल विश्व में हमारी यश पताका फहराई, वह सिर्फ एक अटल जी ही हैं, उनके कद की तुलना नहीं हो सकती. इसलिए ग्वालियर-गौरव दिवस 25 दिसम्बर को ही होना चाहिए. इसमें किन्तु-परंतु करके उस पुण्यात्मा का अनादर करने की चेष्टा न की जाये.बता दें कि ग्वालियर का गौरव दिवस 25 दिसंबर को मनाया जा रहा था. जिसके लिए स्थान ग्वालियर का महाराज बाड़ा जिसे हार्ट ऑफ सिटी कहा जाता है. 18 दिसंबर से जो कार्यक्रमों की श्रृंखला गौरव दिवस की तैयारियों पर चल रहे थे, उन पर रोक लगा दी गई है. जिसमें हवाला दिया गया कि सर्दी बहुत ज्यादा है. इसलिए ग्वालियर के गौरव दिवस को कैंसिल किया जाता है. हालांकि कहा जा राह है कि ग्वालियर गौरव दिवस के कार्यक्रम को रद्द किए जाने की वजह कुछ और है.

जयभान पवैया नाराज

शिवराज भूले 'अटल' वादे, 2 साल बाद भी नहीं बना अटल जी का स्मारक

इस जगह पर होगा अब कार्यक्रम: अटल सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन इस साल अटल बिहारी वाजपेयी सभागार जीवाजी विश्वविद्यालय में आयोजित होगा. नगर निगम द्वारा हर साल आयोजित 'हमारे अटल प्यारे अटल' कवि सम्मेलन और अटल सम्मान समारोह इस वर्ष अब महाराज बाड़ा के स्थान पर जीवाजी विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया जायेगा.

सभी जिलों में कार्यक्रम के सीएम ने दिए थे निर्देश: दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गौरव दिवस के कार्यक्रम को लेकर सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए थे. सभी जिले अपने अपने स्तर पर एक दिन का चयन कर गौरव दिवस का आयोजन करें. इसके तहत पहली बार ग्वालियर में भी यह मनाने की तैयारी हुई. ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने 25 दिसंबर अटलजी के जन्मदिवस के अवसर पर निर्देश दिए थे. जिसकी तैयारियां जोरो-शोरों पर चल रही थी, लेकिन सारे कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया और तैयारियां रोक दी गई है.

ग्वालियर गौरव दिवस पर कलेक्टर का यू टर्न

ग्वालियर। जिले के सपूत भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर को ग्वालियर गौरव दिवस मनाये जाने पर छाया कुहासा पूर्व मंत्री पवैया की नाराजगी के बाद छट गया है. शुक्रवार को पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने नाराजगी भरा चेतावनी देती हुई पोस्ट सोशल मीडिया पर की थी. इसके बाद खलबली मच गई और आनन फानन में कलेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की घोषणा की कि अटल जी के जन्मदिन पर 25 दिसंबर को ग्वालियर गौरव दिवस मनाया जायेगा, वो भी महाराज बाड़े पर ही मनाया जायेगा.

कलेक्टर का यू टर्न: कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि हमने कार्यक्रम निरस्त नहीं किया था. सर्दी को देखते हुए उसका स्थान परिवर्तन किया था, लेकिन अब फीडबैक मिला है कि सर्दी इतनी नहीं है तो कार्यक्रम महाराज बाड़े पर ही होगा. उन्होंने शहर के लोगों से बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लेने की अपील की है. कार्यक्रमों के तहत अखिल भारतीय कवी सम्मेलन होगा. सरोद वादक अमजद अली खां और उनके बेटों का सरोद वादन होगा. अनुराधा पौडवाल और सारेगामा के कलाकारों की प्रस्तुति होगी. अखिल भारतीय कवी सम्मेलन होगा और कुछ चुनिन्दा लोगों को अटल गौरव सम्मान भी दिया जायेगा.

प्रशासन ने रद्द किया था ग्वालियर गौरव दिवस: जयभान सिंह पवैया ने कहा कि ग्वालियर गौरव दिवस, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसंबर को अब नहीं मनेगा. यह सुनकर मन में वेदना हुई. इसके पीछे की मंशा क्या है? स्वतंत्र भारत में ग्वालियर के जिस सपूत ने अखिल विश्व में हमारी यश पताका फहराई, वह सिर्फ एक अटल जी ही हैं, उनके कद की तुलना नहीं हो सकती. इसलिए ग्वालियर-गौरव दिवस 25 दिसम्बर को ही होना चाहिए. इसमें किन्तु-परंतु करके उस पुण्यात्मा का अनादर करने की चेष्टा न की जाये.बता दें कि ग्वालियर का गौरव दिवस 25 दिसंबर को मनाया जा रहा था. जिसके लिए स्थान ग्वालियर का महाराज बाड़ा जिसे हार्ट ऑफ सिटी कहा जाता है. 18 दिसंबर से जो कार्यक्रमों की श्रृंखला गौरव दिवस की तैयारियों पर चल रहे थे, उन पर रोक लगा दी गई है. जिसमें हवाला दिया गया कि सर्दी बहुत ज्यादा है. इसलिए ग्वालियर के गौरव दिवस को कैंसिल किया जाता है. हालांकि कहा जा राह है कि ग्वालियर गौरव दिवस के कार्यक्रम को रद्द किए जाने की वजह कुछ और है.

जयभान पवैया नाराज

शिवराज भूले 'अटल' वादे, 2 साल बाद भी नहीं बना अटल जी का स्मारक

इस जगह पर होगा अब कार्यक्रम: अटल सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन इस साल अटल बिहारी वाजपेयी सभागार जीवाजी विश्वविद्यालय में आयोजित होगा. नगर निगम द्वारा हर साल आयोजित 'हमारे अटल प्यारे अटल' कवि सम्मेलन और अटल सम्मान समारोह इस वर्ष अब महाराज बाड़ा के स्थान पर जीवाजी विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया जायेगा.

सभी जिलों में कार्यक्रम के सीएम ने दिए थे निर्देश: दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गौरव दिवस के कार्यक्रम को लेकर सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए थे. सभी जिले अपने अपने स्तर पर एक दिन का चयन कर गौरव दिवस का आयोजन करें. इसके तहत पहली बार ग्वालियर में भी यह मनाने की तैयारी हुई. ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने 25 दिसंबर अटलजी के जन्मदिवस के अवसर पर निर्देश दिए थे. जिसकी तैयारियां जोरो-शोरों पर चल रही थी, लेकिन सारे कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया और तैयारियां रोक दी गई है.

Last Updated : Dec 23, 2022, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.