ग्वालियर। एक युवती ने एसपी ऑफिस पहुंचकर सेना के जवान पर शादी का झांसा देकर पहले शारीरिक शोषण करने और फिर गर्भपात करवाने का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक युवक आर्मी में है और जम्मू में पदस्थ है. युवक से उसकी जान-पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. बातचीत के बाद दोनों की गहरी दोस्ती हो गई. जिसके बाद युवक पीड़िता से मिलने आया और उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए. दो साल तक युवक ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसका शोषण करता रहा. पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी से की है.
पीड़िता का आरोप है कि, अब युवक की किसी और लड़की से सगाई हो गई है. जब युवती ने इस पर आपत्ति दर्ज की, तो युवक ने अपने किसी रिश्तेदार के जरिए उसको जान से मारने की धमकी दी है. पीड़िता का ये भी आरोप है कि, युवक ने कुछ समय पहले उससे शादी भी की थी और जब वो गर्भवती हो गई तो जबरदस्ती गर्भपात भी कराया है.
वहीं एसपी ने मामले को सीएसपी को सौंप दिया है. सीएसपी रजत सकलेजा का कहना है कि, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस युवक के बारे में जानकारी जुटा रही है.