ग्वालियर। ग्वालियर के आदित्यपुरम इलाके के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. लोगो ने बैनर-पोस्टर लगाकर विरोध किया है कि अगर पानी और सड़क नहीं तो वोट नहीं. लोगों का कहना है शहर के आदित्यपुरम में पिछले कई सालों से पानी नहीं है. यहां के लोग पीने के पानी के लिए मोहताज हैं तो वही कई सालों से सड़कें भी नहीं बनी हैं.
जनप्रतिनिधि झूठे वादे करते हैं : लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में निकलना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में हर बार चुनाव में जनप्रतिनिधि वादे करते हैं, लेकिन अभी तक उनके वादे पूरे नहीं हो पाए. ऐसे सभी लोगों ने तय किया है कि अबकी बार वे निकाय चुनाव में वोट नहीं डालेंगे.
शिकायतों पर कोई गौर नहीं : गौरतलब है कि शहर के आदित्यपुरम और पटेल नगर में लगभग 1000 से अधिक लोग ऐसे हैं, जो पीने के पानी के लिए जूझ रहे हैं. हालात यह हैं कि इन इलाकों में 15 दिन में पानी का एक टैंकर पहुंच रहा है. इस इलाके में ज्यादातर जवानों के परिवार हैं, लेकिन इसके बावजूद हालात गांव से भी बदतर हैं. ये सभी लोग जिला प्रशासन के साथ-साथ अपने जनप्रतिनिधियों से भी कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन हालात जस के तस हैं. (Announcement to boycott voting) (Boycott voting put up banners and posters) (No water and road then no vote)