ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की रहने वाली और पाकिस्तान पहुंचकर धर्म परिवर्तन कर फातिमा बनी अंजू को लेकर मध्य प्रदेश सरकार पूरी तरह अलर्ट है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश के बाद ग्वालियर पुलिस ने अंजू के परिवार की कुंडली को खंगालना शुरू कर दी है. पुलिस ने टेकनपुर स्थित बोना गांव में अंजू के पिता को पूछताछ के लिए बुलाया है. इसके साथ ही अंजू और उसके पिता के सभी दस्तावेज पुलिस ने जब्त कर लिए हैं. ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा है कि अंजू का पूरा परिवार पुलिस की निगरानी में है.
अंजू के पिता ने ये बताया : अंजू के पिता ने बताया है कि उसकी बेटी ने दामाद (अंजू का पति अरविंद मीणा) को फोन लगाया और कहा कि बच्चों को पाकिस्तान ले जाना है. अंजू का कहना है कि बच्चे मेरे हैं और उन पर मेरा अधिकार है. अंजू के पिता गयाप्रसाद थॉमस आगे कहते हैं कि वह हमारे लिए मर गई है. वह अब मेरे दामाद को धमकी देने में लगी है. दूसरी तरफ, ग्वालियर में अंजू के परिवार को लेकर भी पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है. ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया है कि अंजू का परिवार बोना गांव में रहता है, जहां उसके पिताजी मौजूद हैं. अंजू के परिवार को लेकर जांच की जा रही है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
रिश्तेदारों पर भी पुलिस की नजर : एसपी ने बताया कि अंजू के परिवार के सभी दस्तावेजों को चेक किया जा रहा है. अंजू के पिता ने अपने मोबाइल से किस-किस से बात की है, इसकी भी जांच की जा रही है. इसके अलावा अंजू के परिवार की कहां-कहां पर रिश्तेदार हैं और उनका क्या बैकग्राउंड है, इस बारे में जांच करने के लिए टीम गठित की जा रही है. अंजू के पिता ने धर्म परिवर्तन कब करवाया है और इसके पीछे की क्या कहानी है, इसको लेकर भी पुलिस पूरा डाटा खंगालने में लगी है. दूसरी तरफ, सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी भी लगातार अंजू के परिवार पर निगाह बनाए हुए हैं.