ग्वालियर। मध्यप्रदेश में पीसीसी चीफ को लेकर चल रही उठापटक थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच कांग्रेस नेता अजय सिंह ने सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह को पीसीसी चीफ के लिए सबसे योग्य बनाया है, हालांकि खुद गोविंद सिंह ने खुद को इस रेस से बाहर बताया.
अजय सिंह ने कहा कि पीसीसी चीफ के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति डॉ गोविंद सिंह हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कई लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनमें विधायक कांतिलाल भूरिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रमुख हैं और गलती से मेरा नाम भी आ जाता है. कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि कोई भी नाम हो, लेकिन उस पर सोनिया गांधी की मुहर लगनी चाहिए.
डॉ गोविंद सिंह ने खुद को रेस से बताया बाहर
वहीं इस मामले में मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि वे पीसीसी चीफ की दौड़ में शामिल नहीं हैं और ना कभी रहे हैं. साथ ही प्रदेश के वाणिज्य कर मंत्री बृजेंद्र सिंह का कहना है कि कहीं कोई घमासान नहीं है. झाबुआ उपचुनाव की जीत यह बताती है कि प्रदेश सरकार बेहतर काम कर रही है. आने वाले समय में भी इसी तरीके से बेहतर काम करती रहेगी. सिंधिया का नाम सामने आने के सवाल पर उन्होंने कहा वे योग्य व्यक्ति हैं. पार्टी आलाकमान तय करेगा कि पीसीसी चीफ की कमान किसे सौंपी जानी चाहिए. बता दें कि यह तीनों ही मंत्री राजपूत हितकारिणी सभा के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए ग्वालियर पहुंचे थे.