ग्वालियर। शहर में NRC व CAA के खिलाफ मुस्लिम समाज के अलावा दलित संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली. ये रैली किला गेट चौराहे से लेकर फूलबाग स्थित अंबेडकर पार्क तक निकाली गई. रैली में बच्चों को सभी धर्मों के लिबास के साथ एक झांकी बनाई गई थी, जिसमें संदेश दिया कि इस कानून का विरोध मुस्लिम समाज के साथ हर धर्म के लोग कर रहे हैं. ये प्रदर्शन आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की अगुवाई में किया गया.
AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नईम अंसारी ने कहा कि NRC व CAA का पूरे देश में विरोध हो रहा है, जिसमें सभी धर्मों के लोग शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार सीएए, एनआरसी और एनपीआर को तत्काल वापस नहीं लेती है तो जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे.