ग्वालियर| जीवाजी विश्वविद्यालय का रिजल्ट तैयार करने वाली एजेंसी ने विश्विधालय के अल्टीमेटम के बावजूद 31 मार्च तक कोई भी परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया. 1 अप्रैल को बीकॉम पांचवें सेमेस्टर का रिजल्ट भी गलतियों के घोषित किया गया. इसे लेकर अब विश्वविद्यालय प्रबंधन और एजेंसी के कामकाज पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं.
ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने 4 महीने पहले नागपुर में की एक एजेंसी को छात्रों के रिजल्ट घोषित करने का काम सौंपा है. अनुबंध के मुताबिक इस एजेंसी को मार्च में ही सभी परीक्षा परिणाम घोषित कर देने थे. पिछले हफ्ते प्रबंधन ने एजेंसी को नोटिस भी दिया था. ऐसे में बड़ी परिक्षाओं बीए. पांचवें सेमेस्टर और बीएससी पांचवें सेमेस्टर के रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं किए गए. जिसके कारण छठे सेमेस्टर की परीक्षा कब शुरू होगी इस पर सवालिया निशान लग रहे हैं.
छठवें सेमेस्टर की परीक्षा के परिणाम मई के अंतिम सप्ताह तक नहीं आए तो छात्रों को पीजी कक्षाओं में प्रवेश लेने के लिए आवेदन करना मुश्किल हो जाएगा. वहीं बीएड की प्रवेश प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हो गई है 4 अप्रैल से पंजीयन शुरू होने हैं. ऐसे में छठे सेमेस्टर का रिजल्ट निकालना बेहद मुश्किल होगा. इस साल स्नातक की डिग्री करने वाले B.Ed की परीक्षा में कैसे शामिल होंगे यह बताने के लिए कोई भी तैयार नहीं है.