ETV Bharat / state

युवक की मौत के बाद परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर किया चक्काजाम

पुलिस थाने में सुनवाई ना होने पर नाराज लोगों ने शव को थाने के सामने सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया. परिजनों का आरोप था कि पैसे के लेनदेन को लेकर मृतक के दोस्तों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर मार दिया है.

author img

By

Published : Sep 2, 2020, 8:16 PM IST

Road jaam in gwalior
युवक की मौत के बाद परिजनों ने थाने के सामने शव को रखकर किया चक्काजाम

ग्वालियर। पुलिस थाने में सुनवाई ना होने पर नाराज लोगों ने शव को थाने के सामने सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया. परिजनों का आरोप था कि पैसे के लेन देन को लेकर मृतक के दोस्तों ने उसे कोल्डड्रिंक में जहर देकर मार दिया है. वहीं चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जा पहुंचे, जहां लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया.

दअरसल मुरार थाना क्षेत्र के त्यागी नगर में रहने वाला निक्की शर्मा नाम का युवक एक प्राइवेट नौकरी करता था. लेकिन कल मंगलवार की देर रात वह त्यागी नगर की पुलिया पर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ परिवार के लोगों को मिला. जहां परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर युवक को जयारोग्य अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे जहां उसने अपने साथ हुई आपबीती परिवार के लोगों को बेहोशी की हालत में बताई. तभी आज सुबह युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया. परिवार के लोग एफआईआर कराने के लिए पुलिस थाने जा पहुंचे जहां उन्होंने मृतक युवक के साथ हुई कहानी को पुलिस को सुनाया. लेकिन कई घंटे गुजर जाने के बाद पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो परिवार के लोग थाने के बाहर शव को सड़क पर रखकर बैठ गए और चक्का जाम कर दिया.

परिजनों का आरोप था कि मृतक के तीन दोस्त सोनू शर्मा, दुष्यंत दुबे और एक अन्य से पैसे का लेनदेन था. इन तीनों ने मिलकर निक्की को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर दे दिया और उसकी जेब में रखे 35 हजार रुपये ले लिए और उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग निकले. लेकिन पुलिस इसे आत्महत्या करना मान रही है.

जैसे ही चक्काजाम की सूचना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो वह मौके पर जा पहुंचे जहां चक्काजाम कर रहे लोगों को आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और चक्काजाम को खुलवा दिया. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

ग्वालियर। पुलिस थाने में सुनवाई ना होने पर नाराज लोगों ने शव को थाने के सामने सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया. परिजनों का आरोप था कि पैसे के लेन देन को लेकर मृतक के दोस्तों ने उसे कोल्डड्रिंक में जहर देकर मार दिया है. वहीं चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जा पहुंचे, जहां लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया.

दअरसल मुरार थाना क्षेत्र के त्यागी नगर में रहने वाला निक्की शर्मा नाम का युवक एक प्राइवेट नौकरी करता था. लेकिन कल मंगलवार की देर रात वह त्यागी नगर की पुलिया पर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ परिवार के लोगों को मिला. जहां परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर युवक को जयारोग्य अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे जहां उसने अपने साथ हुई आपबीती परिवार के लोगों को बेहोशी की हालत में बताई. तभी आज सुबह युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया. परिवार के लोग एफआईआर कराने के लिए पुलिस थाने जा पहुंचे जहां उन्होंने मृतक युवक के साथ हुई कहानी को पुलिस को सुनाया. लेकिन कई घंटे गुजर जाने के बाद पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो परिवार के लोग थाने के बाहर शव को सड़क पर रखकर बैठ गए और चक्का जाम कर दिया.

परिजनों का आरोप था कि मृतक के तीन दोस्त सोनू शर्मा, दुष्यंत दुबे और एक अन्य से पैसे का लेनदेन था. इन तीनों ने मिलकर निक्की को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर दे दिया और उसकी जेब में रखे 35 हजार रुपये ले लिए और उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग निकले. लेकिन पुलिस इसे आत्महत्या करना मान रही है.

जैसे ही चक्काजाम की सूचना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो वह मौके पर जा पहुंचे जहां चक्काजाम कर रहे लोगों को आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और चक्काजाम को खुलवा दिया. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.