ग्वालियर। ग्वालियर में एंटी माफिया अभियान के तहत जिला प्रशासन ने स्मैक तस्करों के 3 मकानों को जमींदोज किया है. इन तस्करों ने अपनी दबंगई पर सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध 6 मकान बना रखे थे. वहीं पूर्व में प्रशासन ने पहले ही तीन मकान तोड़ दिए थे. इन स्मैक तस्करों के अलग-अलग थानों में 27-27 अपराधिक मामले दर्ज हैं.
पिछले दिनों पुलिस ने एक अंतर राज्यीय तस्कर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया था. जिसमें पुलिस ने कल्लू खां, बहादुर खां, बहादुर खां के बेटे यूनुस और अनीस को गिरफ्तार किया था, ये एक ही परिवार के सदस्य हैं. इनमें से कल्लू अभी जेल में हैं. पुलिस की कार्रवाई के बाद जिला प्रशासन ने जब इस परिवार पर नजर गड़ाई तो इनके शासकीय जमीनों पर कब्जा कर अवैध मकान बनाने की जानकारी मिली. उसके बाद प्रशासन ने बेदखल कर मकान खाली करने के आदेश दिए और अवैध मकानों पर चस्पा भी किए. लेकिन जब ये मकान खाली नहीं हुए तो पूर्व में गेंडे वाली सड़क पर स्थित तीन अवैध मकानों को गिराने की कार्रवाई की गई थी. इसी दौरान पता चला था कि इन स्मैक तस्कर परिवार के बहोड़ापुर में भी शासकीय जमीन पर कब्जा कर मकान बनाए हैं. जिस पर गुरूवार को जिला प्रशासन ने पहुंचकर उनके तीन मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की है. जहां पहाड़ों से सटीक चिपका कर सरकारी जमीन पर कब्जा कर तीन मकान बनाए हुए थे. वहीं कल्लू और उसके परिवार ने स्मैक तस्करी से काली कमाई कर कार्य एक करोड़ की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे किए थे, जिसे प्रशासन ने गिरा दिया है.