ETV Bharat / state

नकली प्लाज्मा चढ़ाने से शख्स की मौत के बाद एक्शन में प्रशासन ! निजी ब्लड बैंकों पर दबिश - नकली प्लाज्मा

ग्वालियर में नकली प्लाज्मा चढ़ाने के कारण एक शख्स की मौत के प्रशासन सख्त हो गया है. जिले भर में प्रशासनिक अमला निजी ब्लड बैंकों में छापामार रहा है.

Action in private blood banks
निजी ब्लड बैंकों में कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 5:19 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 5:34 PM IST

ग्वालियर। तीन दिन पहले शहर में नकली प्लाज्मा के कारण एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद ऐसे स्वास्थ्यकर्मियों के गिरोह का खुलासा हुआ है, जो कोरोना संक्रमितों को मंहगे दामों पर नकली प्लाज्मा बेचने का रैकेट चला रहे थे. शहर में नकली प्लाज्मा बेचने वाले रैकट का पर्दाफाश होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. कलेक्टर के निर्देशों के बाद जिले भर में जिला प्रशासन की टीम और स्वास्थ्य अधिकारी निजी ब्लड बैंकों में छापामार रहे हैं. ये कार्रवाई रविवार से शुरू हुई है. इस दौरान ब्लड बैंकों में आने-जाने वालों और मौजूद स्टॉक को चेक किया गया. स्वास्थ्य विभाग को मौके पर स्टॉक रजिस्टर मेंटेन नहीं मिला. शहर भर में कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन ने क्राइम ब्रांच को जिम्मेदारी सौंपी है. क्राइम ब्रांच ने भी अलग से एक टीम गठित कर दी है.

निजी ब्लड बैंकों में कार्रवाई

प्रोफेशनल डोनर का रहता है जमावड़ा

जिले में निजी ब्लड बैंक पर प्रोफेशनल डोनरों का जमावड़ा रहता है. ये सभी लोग बिना जांच पड़ताल कराएं ब्लड डोनेट करते हैं. रविवार को प्रशासन ने हॉस्पिटल रोड स्थित राधास्वामी ब्लड बैंक पर कार्रवाई की. यहां स्टॉक रजिस्टर प्रॉपर नहीं मिला. फिलहाल ब्लड बैंक को सील नहीं किया गया है. लेकिन वहां के स्टॉक के अलावा ब्लड और प्लाज्मा डोनर के आने-जाने का पूरा ब्यौरा नोट किया गया. इस कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर भी मौजूद थे.

जानें पूरा मामला

शहर में नकली प्लाज्मा के कारण दतिया से इलाज कराने आए मनोज गुप्ता की मौत हो गई थी. उनकी मौत पर परिजनों ने डॉक्टरों द्वारा इलाज में लापरवाही की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जब मृतक का पोस्टमार्टम किया गया, तो खुलासा हुआ कि नकली प्लाज्मा के कारण उनकी मौत हुई है. जिसके बाद नकली प्लाज्मा बेचने के रैकेट का खुलासा हुआ.

Action in private blood banks
स्टॉक को चेक किया गया

पढ़ें- सावधान ! नकली प्लाज्मा चढ़ाने से शख्स की मौत, पुलिस ने किया रैकेट का खुलासा, चार गिरफ्तार

कैसे हुआ खुलासा

शहर में कोरोना संक्रमित व्यापारी मनोज तिवारी का इलाज जारी था. उनका इलाज प्लाज्मा थैरेपी के जरिए किया जा रहा था. संक्रमित व्यापारी दतिया निवासी थे, जिनका इलाज अपोलो हॉस्पिटल में जारी था. अस्पताल की ओर से मरीज के लिए प्लाज्मा की मांग की गई थी. मरीज के परिजनों ने जब प्लाज्मा की बात की अस्पताल के ही एक कर्मचारी ने कहा कि वो नंबर दे रहा है, जो कि प्लाज्मा मुहैया करा देगा.

Action in private blood banks
स्टॉक रजिस्टर चेक किया गया

18 हजार रुपए में बेचते थे प्लाजमा

जब परिजनों ने कर्मचारी ने जो नंबर दिया था, उस पर कॉल करके प्लाज्मा की बात की तो दलाल आरोपी ने प्लाज्मा की कीमत 18 हजार रुपए बताई. यहां तक की ये कहकर प्लाज्मा बेचा की वे जेएएच (Jaya Arogya Hospital) से मुहैया करा रहा है. साथ ही असप्ताल की फर्जी रसीद भी थी. ताकि परिजनों को भरोसा रहे.

जानें गिरोह की चेन

  1. अजय शंकर त्यागी-ये गिरोह का मास्टरमाइंड है. इसने एक और दलाल का नाम बताया है, जिसकी तलाश की जा रही है.
  2. जगदीश भदकारिया-ये अपोलो अस्पताल का कर्मचारी है. इसने परिजनों को दलाल महेश मौर्या का नंबर दिया था.
  3. महेश मौर्या-वेदांश हॉस्पिटल का कर्मचारी और अजय शंकर त्यागी का दलाल है. वो कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को यह कहकर पहुंचाता है कि वे जेएएच की लैब का कर्मचारी है और प्लाज्मा उपलब्ध करा देगा.
  4. हेमंत-ये एक निजी अस्पताल का कर्मचारी है, जो कि महेश मौर्या की तरह दलाली करता है.

ग्वालियर। तीन दिन पहले शहर में नकली प्लाज्मा के कारण एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद ऐसे स्वास्थ्यकर्मियों के गिरोह का खुलासा हुआ है, जो कोरोना संक्रमितों को मंहगे दामों पर नकली प्लाज्मा बेचने का रैकेट चला रहे थे. शहर में नकली प्लाज्मा बेचने वाले रैकट का पर्दाफाश होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. कलेक्टर के निर्देशों के बाद जिले भर में जिला प्रशासन की टीम और स्वास्थ्य अधिकारी निजी ब्लड बैंकों में छापामार रहे हैं. ये कार्रवाई रविवार से शुरू हुई है. इस दौरान ब्लड बैंकों में आने-जाने वालों और मौजूद स्टॉक को चेक किया गया. स्वास्थ्य विभाग को मौके पर स्टॉक रजिस्टर मेंटेन नहीं मिला. शहर भर में कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन ने क्राइम ब्रांच को जिम्मेदारी सौंपी है. क्राइम ब्रांच ने भी अलग से एक टीम गठित कर दी है.

निजी ब्लड बैंकों में कार्रवाई

प्रोफेशनल डोनर का रहता है जमावड़ा

जिले में निजी ब्लड बैंक पर प्रोफेशनल डोनरों का जमावड़ा रहता है. ये सभी लोग बिना जांच पड़ताल कराएं ब्लड डोनेट करते हैं. रविवार को प्रशासन ने हॉस्पिटल रोड स्थित राधास्वामी ब्लड बैंक पर कार्रवाई की. यहां स्टॉक रजिस्टर प्रॉपर नहीं मिला. फिलहाल ब्लड बैंक को सील नहीं किया गया है. लेकिन वहां के स्टॉक के अलावा ब्लड और प्लाज्मा डोनर के आने-जाने का पूरा ब्यौरा नोट किया गया. इस कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर भी मौजूद थे.

जानें पूरा मामला

शहर में नकली प्लाज्मा के कारण दतिया से इलाज कराने आए मनोज गुप्ता की मौत हो गई थी. उनकी मौत पर परिजनों ने डॉक्टरों द्वारा इलाज में लापरवाही की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जब मृतक का पोस्टमार्टम किया गया, तो खुलासा हुआ कि नकली प्लाज्मा के कारण उनकी मौत हुई है. जिसके बाद नकली प्लाज्मा बेचने के रैकेट का खुलासा हुआ.

Action in private blood banks
स्टॉक को चेक किया गया

पढ़ें- सावधान ! नकली प्लाज्मा चढ़ाने से शख्स की मौत, पुलिस ने किया रैकेट का खुलासा, चार गिरफ्तार

कैसे हुआ खुलासा

शहर में कोरोना संक्रमित व्यापारी मनोज तिवारी का इलाज जारी था. उनका इलाज प्लाज्मा थैरेपी के जरिए किया जा रहा था. संक्रमित व्यापारी दतिया निवासी थे, जिनका इलाज अपोलो हॉस्पिटल में जारी था. अस्पताल की ओर से मरीज के लिए प्लाज्मा की मांग की गई थी. मरीज के परिजनों ने जब प्लाज्मा की बात की अस्पताल के ही एक कर्मचारी ने कहा कि वो नंबर दे रहा है, जो कि प्लाज्मा मुहैया करा देगा.

Action in private blood banks
स्टॉक रजिस्टर चेक किया गया

18 हजार रुपए में बेचते थे प्लाजमा

जब परिजनों ने कर्मचारी ने जो नंबर दिया था, उस पर कॉल करके प्लाज्मा की बात की तो दलाल आरोपी ने प्लाज्मा की कीमत 18 हजार रुपए बताई. यहां तक की ये कहकर प्लाज्मा बेचा की वे जेएएच (Jaya Arogya Hospital) से मुहैया करा रहा है. साथ ही असप्ताल की फर्जी रसीद भी थी. ताकि परिजनों को भरोसा रहे.

जानें गिरोह की चेन

  1. अजय शंकर त्यागी-ये गिरोह का मास्टरमाइंड है. इसने एक और दलाल का नाम बताया है, जिसकी तलाश की जा रही है.
  2. जगदीश भदकारिया-ये अपोलो अस्पताल का कर्मचारी है. इसने परिजनों को दलाल महेश मौर्या का नंबर दिया था.
  3. महेश मौर्या-वेदांश हॉस्पिटल का कर्मचारी और अजय शंकर त्यागी का दलाल है. वो कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को यह कहकर पहुंचाता है कि वे जेएएच की लैब का कर्मचारी है और प्लाज्मा उपलब्ध करा देगा.
  4. हेमंत-ये एक निजी अस्पताल का कर्मचारी है, जो कि महेश मौर्या की तरह दलाली करता है.
Last Updated : Dec 13, 2020, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.