ग्वालियर। शासकीय कॉलेज की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले दबंगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है.शासकीय कॉलेज की करोड़ों की जमीन पर दबंग अवैध कब्जा कर कार वॉश का गैराज बनाकर संचालित कर रहे थे. जिला प्रशासन ने अमले के साथ पहुंचकर जेसीबी मशीन की मदद से गैराज को तोड़कर शासकीय जमीन को मुक्त कराया है.
दरअसल चार शहर के नाका स्थित भगवत सहाय कॉलेज प्रबंधन ने प्रशासन से कॉलेज की जमीन पर कब्जा कर एक कार वॉश का गैराज खोलने की शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए. जेसीबी मशीन की मदद से अवैध तरीके से कब्जा कर बनाया गए गैराज को ढहाया गया.करीब 2 हजार वर्गफीट से ज्यादा की जमीन से कब्जा हटाया. जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए के आसपास बताई गई है.
बताया जा रहा है कॉलेज की जमीन पर गजेन्द्र लोधी नाम के एक दबंग ने अवैध कब्जा कर जमीन पर कार वॉश का गैराज खोल रखा था. प्रशासन ने इस पूरे मामले में गजेन्द्र लोधी के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिया हैं.