ETV Bharat / state

तीन बाइक सवारों ने की बच्चे के अपहरण की कोशिश, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - Additional SP Surendra Gaur

देहात थाना क्षेत्र में तीन बाइक सवार युवकों ने घर के बाहर खेल रहे बच्चे का अपहरण करने का प्रयास किया, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने सबूतों के आधार पर तीन युवकों पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

accused tried to kidnap a child
तीन युवकों ने बच्चे का अपहरण करने का किया प्रयास
author img

By

Published : May 1, 2020, 2:51 PM IST

ग्वालियर। शहर में अपहरण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला चीनोर रोड स्थित हरिजन छात्रावास के पास का है, जहां आईआई एजुकेशन स्कूल संचालक अभिषेक श्रीवास्तव का 6 वर्षीय बेटा आर्यमन घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान 3 युवक मोटर साइकिल पर सवार बच्चे को गोद में उठाने का प्रयास करने लगे. हालांकि जब तक युवक अपने साथियों को बुलाता, तब तक मां की आवाज पर बच्चा घर के अंदर चला गया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

घटना के बारे में पता लगते ही बच्चे के परिजन देहात थाने पहुंचे, जहां सबूत के तौर पर पुलिस को सीसीटीवी दिखाया गया, जिसके आधार पर पुलिस ने 3 युवकों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल इस घटना को अंजाम देने का खुलासा नहीं हो पाया है. मामले की गम्भीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी सुरेंद्र गौर भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से चर्चा की.

ग्वालियर। शहर में अपहरण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला चीनोर रोड स्थित हरिजन छात्रावास के पास का है, जहां आईआई एजुकेशन स्कूल संचालक अभिषेक श्रीवास्तव का 6 वर्षीय बेटा आर्यमन घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान 3 युवक मोटर साइकिल पर सवार बच्चे को गोद में उठाने का प्रयास करने लगे. हालांकि जब तक युवक अपने साथियों को बुलाता, तब तक मां की आवाज पर बच्चा घर के अंदर चला गया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

घटना के बारे में पता लगते ही बच्चे के परिजन देहात थाने पहुंचे, जहां सबूत के तौर पर पुलिस को सीसीटीवी दिखाया गया, जिसके आधार पर पुलिस ने 3 युवकों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल इस घटना को अंजाम देने का खुलासा नहीं हो पाया है. मामले की गम्भीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी सुरेंद्र गौर भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से चर्चा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.