ग्वालियर। शहर में अपहरण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला चीनोर रोड स्थित हरिजन छात्रावास के पास का है, जहां आईआई एजुकेशन स्कूल संचालक अभिषेक श्रीवास्तव का 6 वर्षीय बेटा आर्यमन घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान 3 युवक मोटर साइकिल पर सवार बच्चे को गोद में उठाने का प्रयास करने लगे. हालांकि जब तक युवक अपने साथियों को बुलाता, तब तक मां की आवाज पर बच्चा घर के अंदर चला गया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
घटना के बारे में पता लगते ही बच्चे के परिजन देहात थाने पहुंचे, जहां सबूत के तौर पर पुलिस को सीसीटीवी दिखाया गया, जिसके आधार पर पुलिस ने 3 युवकों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल इस घटना को अंजाम देने का खुलासा नहीं हो पाया है. मामले की गम्भीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी सुरेंद्र गौर भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से चर्चा की.