ग्वालियर: नाबालिग लड़की के अपरहण और दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने ससुराल पहुंचने से पहले ही दबोच लिया. घटना हस्तिनापुर थाना क्षेत्र की है. पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने खेत में कूदकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की सतर्कता से आरोपी भाग नहीं सका. आरोपी पर तीन हजार रुपए का इनाम घोषित था. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इस मामले में एक मुख्य आरोपी अजय गोयल को पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया था. हस्तिनापुर थाना प्रभारी एसएस परमार के मुताबिक, सूचना मिली थी कि तीन हजार रुपए का इनामी बदमाश तिराहे पर देखा गया है. सूचना मिलते ही पुलिस एएसआई वीर सिंह प्रधान, आरक्षक वकील सिंह, आरक्षक धर्मेन्द्र और केपी सिंह तोमर को संदेही आरोपी को दबोचने के लिए रवाना किया गया.
पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार: एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि, "पुलिस को देखते ही एक युवक भागने लगा. जिसका पीछा किया तो संदेही युवक खेतों में घुस गया. आरोपी को खेत में जाते ही पुलिस भी उसके पीछे खेत में पहुंची और आरोपी को दबोच लिया. दोनों आरोपी अजय गोयल और मोंटी आपस में जीजा साले लगते हैं. घटना जिले के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में 4 महीने पहले घटित हुई थी. जब एक युवक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था. युवक ने अपने जीजा के साथ मिलकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था. पुलिस ने दोनों के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया था. लड़की को भगाने वाले युवक अजय गोयल को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि जीजा मोंटी को अब गिरफ्तार कर लिया गया है."