ग्वालियर। शहर में क्राइम ब्रांच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां सात साल से फरार एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था, जिसने मुरार थाना क्षेत्र में 2014 में एक नाबालिग को किडनैप किया था. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है.
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को सूचना मिली थी कि अपहरण के मामले में फरार चल रहा 25 हजार रुपये का इनामी आरोपी डबरा के दर्शन कॉलोनी में छिपा हुआ है, तभी क्राइम ब्रांच टीम को बताए गए स्थान पर भेजा गया, जहां टीम ने घेराबंदी कर एक व्यक्ति को धर दबोचा. कड़ी पूछताछ करने पर उसने अपना नाम बंटी पाल बताया.
दरअसल, 2014 को आरोपी बंटी पाल के खिलाफ मामला कायम किया गया था, जिसमें 15 अगस्त 2014 को नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर घर से बाहर ले गया था. विवेचना के दौरान पता चला कि आरोपी अपहरण कर ले गया था, जिसकी गिरफ्तारी पर ग्वालियर जोन के पुलिस महानिरीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.