ग्वालियर। पुलिस ने अपनी ही दोस्त के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवती का फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर पिछले दो साल से दुष्कर्म कर रहा था. उसने युवती से लाखों रुपये नगद भी ऐंठ लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
थाटीपुर थाना क्षेत्र की एक 23 वर्षीय छात्रा की दोस्ती कंपू निवासी युवक से हुई थी, कुछ दिन बाद ही उसने छात्रा के साथ घूमने फिरने के दौरान फोटो खींच लिए थे, इसी बीच छात्रा को पता चला कि युवक नसेड़ी है, तो छात्रा ने उससे दूरी बनाना चाही, लेकिन युवक उसे ब्लैकमेल करने लगा और लगातार 2 साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा.
युवती ने किसी तरह हिम्मत कर पुलिस थाने में इसकी शिकायत की. युवती ने बताया कि, आरोपी उसे ब्लैकमेल कर दो लाख रुपए, एक मोबाइल और एक गाड़ी ले चुका है. फिलहाल युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.