ग्वालियर। एक ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर माफिया और गुंडों के खिलाफ अभियान चलाकर उनका सफाया किया जा रहा है तो वहीं ग्वालियर में पुलिस अपराधों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. ग्वालियर में बदमाशों को हौंसले इस हद तक बुंलद हो गए हैं कि वह किसी का भी अपहरण करने में गुरेज नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला ग्वालियर के पुरानी छावनी से सामने आया है. यहां बदमाश दीपू भदौरिया अपने साथियों गौतम तोमर और अनु सिसोदिया की मदद से एक युवक का अपहरण कर लेते हैं और उसके बाद उसके साथ जमकर मारपीट कर देते हैं.
शहर के पुरानी छावनी क्षेत्र में रहने वाले एक युवक का उसके ही पड़ोसी ट्रक ड्राइवर और उसके साथियों ने अपहरण कर लिया. इस दौरान ट्रक में ले जाकर उसे आगरा-मुंबई राजमार्ग पर जमकर पीटा. इस दौरान आरोपियों ने युवक के मारपीट का वीडियो भी बनाया. पुरानी छावनी थाना प्रभारी सुधीर कुशवाह ने बताया कि विक्की उर्फ विवेक भदौरिया मोतीझील इलाके में रहता है. उसके पड़ोस में ही दीपू भदौरिया, गौतम तोमर और अनु सिसोदिया भी रहते हैं.
पुलिस के मुताबिक दीपू भदौरिया को शक था कि उसकी अनुपस्थिति में विवेक उसके घर की महिलाओं से बातचीत करता है और उसे गलत संबंध का भी शक था. इसी आधार पर उसने बातचीत के लिए विवेक को मोतीझील फ्रूट मंडी बुलाया. वहां से उसे ट्रक में अपने साथियों अनु सिसोदिया और गौतम तोमर के साथ घाटीगांव हाईवे पर ले गया और उसके साथ ट्रक में ही जमकर मारपीट की. जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में दीपू भदौरिया और गौतम तोमर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अनु सिसोदिया की तलाश की जा रही है. सभी आरोपी ट्रक ड्राइवर हैं और कई दिनों तक घरों से गायब रहते हैं. बदमाशों ने मारपीट के दौरान एक वीडियो भी बनाया है उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.