ग्वालियर। शहर में घर के सामने पड़ोसी का डॉगी गंदगी करता था, जिससे नाराज होकर पड़ोसी महिला ने डंडों से कुत्ते को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. बेजुबान डॉगी के साथ घटना से वहां रहने वाले लोग खफा हो गए और पशु अत्याचार की शिकायत मेनका गांधी से की. जब मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने महिला के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के कुंज बिहार में रहने वाली नीता शर्मा ने घर के आसपास लंबे समय से रह रहे लोगों ने 3 महीने के एक डॉगी को पाला हुआ था और उन्होंने उसका नाम पेग्गी रखा था. जिसे आसपास के पड़ोस के लोग भी पसंद करने लगे और उसे खाना पीना भी खिलाते थे, लेकिन नीता के पड़ोस में रहने वाली राजकुमारी कुशवाह डॉगी से परेशानी होती थी, क्योंकि डॉगी उनके घर के सामने गंदगी कर देता था. जिसको लेकर कई बार उन दोनों के बीच विवाद भी हुआ. वहीं इसी बात को लेकर नाराज राजकुमारी ने डॉगी के सिर में जोर से डंडा मार दिया. जिसकी वजह से डॉगी घायल हो गया और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. डॉगी की मौत हो जाने पर इसकी शिकायत वहां के रहने वाले लोगों ने मेनका गांधी और पुलिस थाने में की. वहीं उनकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला राजकुमारी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.