ETV Bharat / state

LPG सिलेंडर से गैस लीक, एजेंसी कर्मचारी सहित तीन लोग झुलसे, 20 दिन में तीसरी घटना

सिलेंडर से गैस लीकज चेक करने एक घर में आए कर्मचारी ने माचिस जला दी जिससे घर में आग लग गई और 3 लोग झुलस गए.

author img

By

Published : Mar 3, 2019, 3:19 PM IST

सिलेंडर गैस लीक

ग्वालियर। शहर में सिलेंडर से गैस लीक होने पर एक घर में आग लग गई जिसमें 3 लोग झुलस गए हैं. गैस एजेंसी का कर्मचारी कंप्लेंन पर सिलेंडर का लीकेज चेक करने एक घर में आया था, तभी सिलेंडर से एयर निकालने के बाद जैसे ही एजेंसी कर्मचारी ने माचिस जलाई वैसे ही घर में आग लग गई.

सिलेंडर गैस लीक


घटना शहर के फालका बाजार स्थित हनुमान नगर में रहने वाले जसवंत जैन के यहां घटित हुई. रविवार दोपहर गैस एजेंसी का कर्मचारी मनोज गुप्ता लीकेज की शिकायत मिलने के बाद वहां पहुंचा था. संकरी रसोई से उसने गैलरी में सिलेंडर को रखा और अपने साथ लाए बाल्व से उसकी गैस निकाल दी लेकिन गैस से लिक्विड लीक होता रहा जैसे ही कर्मचारी में माचिस दिखाई वैसे ही वहां आग लग गई. जिससे घर के कपड़े कर्मचारी खुद और वहां खड़ा घर का मुखिया जसवंत और उनका बेटा विकास जल गए.


सबसे ज्यादा आग से नुकसान घर के मुखिया यशवंत को पहुंचा है. उनका कहना है कि कर्मचारी की लापरवाही से यह घटना हुई है वहीं कर्मचारी का कहना है कि उसने अपनी तरफ से कोई गलती नहीं की थी वह तो लीकेज को चेक कर रहा था तभी यह हादसा हो गया.

ग्वालियर। शहर में सिलेंडर से गैस लीक होने पर एक घर में आग लग गई जिसमें 3 लोग झुलस गए हैं. गैस एजेंसी का कर्मचारी कंप्लेंन पर सिलेंडर का लीकेज चेक करने एक घर में आया था, तभी सिलेंडर से एयर निकालने के बाद जैसे ही एजेंसी कर्मचारी ने माचिस जलाई वैसे ही घर में आग लग गई.

सिलेंडर गैस लीक


घटना शहर के फालका बाजार स्थित हनुमान नगर में रहने वाले जसवंत जैन के यहां घटित हुई. रविवार दोपहर गैस एजेंसी का कर्मचारी मनोज गुप्ता लीकेज की शिकायत मिलने के बाद वहां पहुंचा था. संकरी रसोई से उसने गैलरी में सिलेंडर को रखा और अपने साथ लाए बाल्व से उसकी गैस निकाल दी लेकिन गैस से लिक्विड लीक होता रहा जैसे ही कर्मचारी में माचिस दिखाई वैसे ही वहां आग लग गई. जिससे घर के कपड़े कर्मचारी खुद और वहां खड़ा घर का मुखिया जसवंत और उनका बेटा विकास जल गए.


सबसे ज्यादा आग से नुकसान घर के मुखिया यशवंत को पहुंचा है. उनका कहना है कि कर्मचारी की लापरवाही से यह घटना हुई है वहीं कर्मचारी का कहना है कि उसने अपनी तरफ से कोई गलती नहीं की थी वह तो लीकेज को चेक कर रहा था तभी यह हादसा हो गया.

Intro:ग्वालियर
शहर में सिलेंडर से गैस लीक होने से फिर एक घर में आग भड़क गई। जिसमें 3 लोग झुलस गए। खास बात यह है कि गैस एजेंसी का कर्मचारी कंप्लेंट के बाद सिलेंडर का लीकेज चेक करने घर में आया हुआ था। लेकिन सिलेंडर से एयर निकालने के बाद जैसे ही उसने माचिस चल गई वैसे ही घर में आग लग गई।


Body:घटना शहर के फालका बाजार स्थित हनुमान नगर में रहने वाले जसवंत जैन के यहां घटित हुई। रविवार दोपहर गैस एजेंसी का कर्मचारी मनोज गुप्ता लीकेज की शिकायत मिलने के बाद वहां पहुंचा था। संकरी रसोई से उसने गैलरी में सिलेंडर को रखा और अपने साथ लाए बाल्व से उसकी गैस निकाल दी लेकिन गैस से लिक्विड लीक होता रहा जैसे ही कर्मचारी में माचिस दिखाई वैसे ही वहां आग लग गई। जिससे घर के कपड़े कर्मचारी खुद और वहां खड़ा घर का मुखिया जसवंत और उनका बेटा विकास जल गए।


Conclusion:सबसे ज्यादा आग से नुकसान घर के मुखिया यशवंत को पहुंचा है। उनके चेहरे बाल और कान के अलावा सीने पर भी जलने के घाव है। उनका कहना है कि कर्मचारी की लापरवाही से यह घटना हुई है वहीं कर्मचारी का कहना है कि उसने अपनी तरफ से कोई गलती नहीं की थी वह तो लीकेज को चेक कर रहा था तभी यह हादसा हो गया। मनोज गुप्ता भी सिलेंडर से रिसी गैस से घायल हुआ है। खास बात यह है कि पिछले 20 दिनों में यह तीसरी बड़ी घटना है जब गैस लीकेज होने के कारण घर के लोग जलते हैं इनमें 5 लोगों की मौत हो चुकी है।
बाइट विकास जैन
बाइट मनोज गुप्ता गैस एजेंसी कर्मचारी

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.