ETV Bharat / state

सिंचाई के लिए 80 गांवों को मिलेगा ककेटो डैम का पानी - Kaketo Dam for irrigation in Gwalior

डबरा और भितरवार इलाके के 80 से अधिक गांवो को शुक्रवार से ककेटो डैम का पानी मिल सकता है, इस संबंध में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए हैं.

Kaketo Dam for irrigation in Gwalior
कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 3:10 PM IST

ग्वालियर। डबरा और भितरवार इलाके में सिंचाई के लिए नहर का पानी मिलने का रास्ता साफ हो गया है. पानी की मांग को लेकर कई किसान कलेक्टर से मिलने पहुंचे, जिसके बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने तत्काल सिंचाई विभाग के अधिकारियों को ककेटो डैम का पानी नहर में छोड़ने के लिए निर्देश दिए हैं. उम्मीद है कि शुक्रवार से डबरा और भितरवार इलाके के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल जाएगा.

जल्द मिलेगा ककेटो डैम का पानी

पानी की कमी से सूख रही फसल

इलाके में लगभग 80 गांव ऐसे हैं, जहां ककेटो डैम से निकलने वाली नहर के जरिए ही सिंचाई की जाती है. लेकिन अभी तक नहर में पानी न छोड़े जाने के कारण किसानों को भारी परेशानी है रही है और खेत में खड़ी फसल पानी के कमी के कारण सूख रही है.

दो दिन पहले हुआ था कलेक्ट्रेट का घेराव

बता दें डबरा और भितरवार के ककेटो डैम से निकलने वाली नहर में सिंचाई विभाग ने अभी तक पानी नहीं छोड़ा है. इस वजह से अंचल के 80 गांव में रवि की फसल सूखने लगी है. 2 दिन पहले किसानों ने पूर्व मंत्री लाखन सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट का घेराव किया था, जिस पर कलेक्टर ने नहर का पानी छोड़ने का आश्वासन दिया था.

ग्वालियर। डबरा और भितरवार इलाके में सिंचाई के लिए नहर का पानी मिलने का रास्ता साफ हो गया है. पानी की मांग को लेकर कई किसान कलेक्टर से मिलने पहुंचे, जिसके बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने तत्काल सिंचाई विभाग के अधिकारियों को ककेटो डैम का पानी नहर में छोड़ने के लिए निर्देश दिए हैं. उम्मीद है कि शुक्रवार से डबरा और भितरवार इलाके के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल जाएगा.

जल्द मिलेगा ककेटो डैम का पानी

पानी की कमी से सूख रही फसल

इलाके में लगभग 80 गांव ऐसे हैं, जहां ककेटो डैम से निकलने वाली नहर के जरिए ही सिंचाई की जाती है. लेकिन अभी तक नहर में पानी न छोड़े जाने के कारण किसानों को भारी परेशानी है रही है और खेत में खड़ी फसल पानी के कमी के कारण सूख रही है.

दो दिन पहले हुआ था कलेक्ट्रेट का घेराव

बता दें डबरा और भितरवार के ककेटो डैम से निकलने वाली नहर में सिंचाई विभाग ने अभी तक पानी नहीं छोड़ा है. इस वजह से अंचल के 80 गांव में रवि की फसल सूखने लगी है. 2 दिन पहले किसानों ने पूर्व मंत्री लाखन सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट का घेराव किया था, जिस पर कलेक्टर ने नहर का पानी छोड़ने का आश्वासन दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.