ग्वालियर। डबरा और भितरवार इलाके में सिंचाई के लिए नहर का पानी मिलने का रास्ता साफ हो गया है. पानी की मांग को लेकर कई किसान कलेक्टर से मिलने पहुंचे, जिसके बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने तत्काल सिंचाई विभाग के अधिकारियों को ककेटो डैम का पानी नहर में छोड़ने के लिए निर्देश दिए हैं. उम्मीद है कि शुक्रवार से डबरा और भितरवार इलाके के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल जाएगा.
पानी की कमी से सूख रही फसल
इलाके में लगभग 80 गांव ऐसे हैं, जहां ककेटो डैम से निकलने वाली नहर के जरिए ही सिंचाई की जाती है. लेकिन अभी तक नहर में पानी न छोड़े जाने के कारण किसानों को भारी परेशानी है रही है और खेत में खड़ी फसल पानी के कमी के कारण सूख रही है.
दो दिन पहले हुआ था कलेक्ट्रेट का घेराव
बता दें डबरा और भितरवार के ककेटो डैम से निकलने वाली नहर में सिंचाई विभाग ने अभी तक पानी नहीं छोड़ा है. इस वजह से अंचल के 80 गांव में रवि की फसल सूखने लगी है. 2 दिन पहले किसानों ने पूर्व मंत्री लाखन सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट का घेराव किया था, जिस पर कलेक्टर ने नहर का पानी छोड़ने का आश्वासन दिया था.