ETV Bharat / state

चोरों के हौसले बुलंद, SP ऑफिस के सामने से 15 मिनट में उड़ाए 40 लाख के सामान

ग्वालियर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. यहां एक मकान से चोर ने 15 मिनट में 40 लाख से ज्यादा के सामान पर हाथ साफ कर दिया, घटना के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

author img

By

Published : Mar 22, 2021, 4:30 PM IST

40 lakh goods flown in 15 minutes, incident near SP office
15 मिनट में उड़ाया 40 लाख का सामान, एसपी ऑफिस के पास हुई घटना

ग्वालियर। शहर के सबसे पॉश इलाके कहे जाने वाले पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास एक मकान में सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है. इस वारदात में करीब 30 लाख रुपए का सोना चोरी हो गया, वहीं 10 लाख रुपए नकद चोरी हो गए, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से बमुश्किल 300 मीटर की दूरी पर कैलाश विहार में रहने वाले धर्मेश बुकौलिया के मकान में यह वारदात हुई, वे पंजीयन कार्यालय में सर्विस प्रोवाइडर है.

15 मिनट में उड़ाया 40 लाख का सामान, एसपी ऑफिस के पास हुई घटना
  • सोना-चांदी समेत 40 लाख का सामान चोरी

वारदात उस समय की है. जब शनिवार को उनका भतीजा राघव पाराशर घर आया था. धर्मेश की पत्नी दीपा उसे बाजार सामान दिलाने के लिए घर को ताला लगाकर चली गई, वहीं जब वे लौटकर घर आई. तो चाबी से ताला नहीं खुला, परेशान होकर उन्होंने अपने पति को कॉल लगाकर पति को बुलाया, ताला खुलने के बाद वे चले गए. लेकिन दीपा जब ऊपर वाले कमरे में पहुंची. तो अलमारी के दोनों गेट खुले हुए थे और लॉकर के ताले भी टूटे हुए थे, उसमें रखा सोना और नकदी गायब थे, यह देख दीपा दंग रह गई, उन्होंने तत्काल यह बात अपने पति धर्मेश को फोन पर बताई, धर्मेश ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. इस वारदात में लगभग 40 लाख का सामान चोरी हो गया, पुलिस चोरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

एडवोकेट के घर दिनदहाड़े चोरी, CCTV में कैद करतूत

  • 15 मिनट के अंदर चोरी की वारदात

पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, अनुमान के मुताबिक बदमाश पहले से ही घर में घुसे थे. लेकिन वह महिला के अकेले रहने का इंतजार कर रहे थे.इस बीच दीपा के बाजार जाते ही चोरों ने 15 मिनट के भीतर वारदात को अंजाम दे दिया. धर्मेश के 2 बेटे हैं जो इंदौर में रहते हैं.

ग्वालियर। शहर के सबसे पॉश इलाके कहे जाने वाले पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास एक मकान में सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है. इस वारदात में करीब 30 लाख रुपए का सोना चोरी हो गया, वहीं 10 लाख रुपए नकद चोरी हो गए, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से बमुश्किल 300 मीटर की दूरी पर कैलाश विहार में रहने वाले धर्मेश बुकौलिया के मकान में यह वारदात हुई, वे पंजीयन कार्यालय में सर्विस प्रोवाइडर है.

15 मिनट में उड़ाया 40 लाख का सामान, एसपी ऑफिस के पास हुई घटना
  • सोना-चांदी समेत 40 लाख का सामान चोरी

वारदात उस समय की है. जब शनिवार को उनका भतीजा राघव पाराशर घर आया था. धर्मेश की पत्नी दीपा उसे बाजार सामान दिलाने के लिए घर को ताला लगाकर चली गई, वहीं जब वे लौटकर घर आई. तो चाबी से ताला नहीं खुला, परेशान होकर उन्होंने अपने पति को कॉल लगाकर पति को बुलाया, ताला खुलने के बाद वे चले गए. लेकिन दीपा जब ऊपर वाले कमरे में पहुंची. तो अलमारी के दोनों गेट खुले हुए थे और लॉकर के ताले भी टूटे हुए थे, उसमें रखा सोना और नकदी गायब थे, यह देख दीपा दंग रह गई, उन्होंने तत्काल यह बात अपने पति धर्मेश को फोन पर बताई, धर्मेश ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. इस वारदात में लगभग 40 लाख का सामान चोरी हो गया, पुलिस चोरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

एडवोकेट के घर दिनदहाड़े चोरी, CCTV में कैद करतूत

  • 15 मिनट के अंदर चोरी की वारदात

पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, अनुमान के मुताबिक बदमाश पहले से ही घर में घुसे थे. लेकिन वह महिला के अकेले रहने का इंतजार कर रहे थे.इस बीच दीपा के बाजार जाते ही चोरों ने 15 मिनट के भीतर वारदात को अंजाम दे दिया. धर्मेश के 2 बेटे हैं जो इंदौर में रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.