ग्वालियर। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शॉर्ट एनकाउंटर में 30 हजार के ईनामी बदमाश को पकड़ लिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश जमाल खां मुरैना की ओर जा रहा है, क्राइम ब्रांच और बहोड़ापुर थाना पुलिस को जब आरोपी करुआ दिखा तो पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया. इस बीच वह पुलिस को देखते ही हवाई फायर करने लगा.
इस दौरान पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा के लिए आरोपी पर जवाबी फायरिंग शुरु कर दी. गोलीबारी के दौरान ही पुलिस की एक गोली करुआ के पैर में जा लगी. लहूलुहान करुआ को पुलिस ने दबोच लिया, इसके बाद उसे इलाज के लिए जेएएच के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घायल बदमाश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
करुआ शातिर बदमाश है और पिछले दिनों बहोड़ापुर थाना क्षेत्र की रामदास घाटी पर बुजुर्ग महिला की हत्या कर उसके पैर से चांदी के कड़े लूटने के मामले में नामजद था. पुलिस सरगर्मी से करुआ की तलाश कर रही थी. करुआ पर ग्वालियर और मुरैना जिले के विभिन्न थानों में एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध है. इतना ही नहीं पिछले दिनों घाटीगांव पुलिस पर फायरिंग कर भाग निकला था, फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.