ग्वालियर। ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय के 3 छात्रों का चयन अगले साल 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड के लिए हुआ है.मध्य प्रदेश से कुल 8 छात्रों का चयन हुआ है. जिसमें तीन अकेले जीवाजी विश्वविद्यालय के छात्र हैं. इनमें रितु यादव अंजली गौतम और शुभम बिष्ट नाम के छात्र शामिल हैं.
मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड बिहार और छत्तीसगढ़ राज्यों के करीब पौने तीन लाख छात्रों में से 40 छात्रों का रिक्रूटमेंट हुआ था. यह लोग 2 दिन बाद दिल्ली को रवाना होंगे. जहां वह 1 महीने तक गणतंत्र दिवस परेड की प्रैक्टिस करेंगे. जीवाजी विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े इन छात्रों को गणतंत्र दिवस परेड के बाद राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और संसदीय कार्य मंत्री के साथ एक दिन भोजन और चाय पर भी अलग-अलग आमंत्रित किया जाएगा.
कई सालों बाद यह मौका आया है जब 3 छात्र एक साथ जीवाजी विश्वविद्यालय के ही चयनित हुए हैं. पौने तीन लाख छात्रों में से राष्ट्रीय सेवा योजना के 40 छात्रों का देशभर से चयन किया गया है. इनमें मध्य प्रदेश से कुल 8 छात्रों का चयन हुआ है. 5 छात्र अन्य विश्वविद्यालयों से है यह लोग सशस्त्र सेनाओं और सुरक्षाबलों की परेड के साथ ही एनसीसी और राष्ट्रीय सेवा योजना की परेड में शामिल होंगे. इसके लिए जिला स्तरीय विश्वविद्यालय स्तरीयऔर राज्यस्तरीय सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के बाद इन छात्रों का चयन हुआ है ,इससे छात्र बेहद खुश हैं.