ETV Bharat / state

होली पर कोरोनो वायरस का असर, बचाव के लिए होलिका में डाली गई लौंग, कपूर और काली मिर्च

पूरे प्रदेश में होलिका दहन की तैयारियां चल रही हैं, वहीं ग्वालियर में भी इसकी पूरी तैयारी हो गई है. यहां करीब 25 फीट ऊंची होलिका तैयार की गई हैं. जो केवल गोबर के कंडे से तैयार है, कोरोना वायरस के चलते इसमें कपूर, लौंग और काली मिर्च भी डाली गई हैं.

25 feet high bonfire made from cow dung HOLIKA
गोबर के कंडों से बनाई गई 25 फुट ऊंची होलिका
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 7:25 PM IST

ग्वालियर। इस साल 10 मार्च को होली का पर्व है, जिसके एक दिन पहले पूरे देश में होलिका दहन किया जाएगा. ग्वालियर में भी सभी ने आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है. देर शाम के बाद शहर के अलग-अलग इलाकों में होलिका दहन किया जाएगा. सबसे प्रमुख होलिका दहन सराफा बाजार में किया जाता है, यहां लगभग 25 फुट ऊंची होलिका तैयार की गई है.

गोबर के कंडों से बनाई गई 25 फुट ऊंची होलिका

बता दें कि इस होलिका में लकड़ी का प्रयोग नहीं किया गया है, बल्कि गोबर के कंडों से उनको सजाया गया है. इस बार कोरोना वायरस के असर के चलते होलिका में कपूर, लौंग और काली मिर्च रखी गई है, जिससे जब होलिका दहन की जाए तो उसके साथ ये चीजें भी जले. जो सभी एंटीवायरस का काम करती हैं. इससे कहीं ना कहीं कोरोना वायरस का असर मौजूद लोगों पर नहीं होगा. इसके अलावा अलिलेश्वर महादेव सहित शहर के विभिन्न इलाकों में देर शाम से होलिका दहन का सिलसिला शुरु हो जाएगा.

ग्वालियर। इस साल 10 मार्च को होली का पर्व है, जिसके एक दिन पहले पूरे देश में होलिका दहन किया जाएगा. ग्वालियर में भी सभी ने आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है. देर शाम के बाद शहर के अलग-अलग इलाकों में होलिका दहन किया जाएगा. सबसे प्रमुख होलिका दहन सराफा बाजार में किया जाता है, यहां लगभग 25 फुट ऊंची होलिका तैयार की गई है.

गोबर के कंडों से बनाई गई 25 फुट ऊंची होलिका

बता दें कि इस होलिका में लकड़ी का प्रयोग नहीं किया गया है, बल्कि गोबर के कंडों से उनको सजाया गया है. इस बार कोरोना वायरस के असर के चलते होलिका में कपूर, लौंग और काली मिर्च रखी गई है, जिससे जब होलिका दहन की जाए तो उसके साथ ये चीजें भी जले. जो सभी एंटीवायरस का काम करती हैं. इससे कहीं ना कहीं कोरोना वायरस का असर मौजूद लोगों पर नहीं होगा. इसके अलावा अलिलेश्वर महादेव सहित शहर के विभिन्न इलाकों में देर शाम से होलिका दहन का सिलसिला शुरु हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.