ग्वालियर। इस साल 10 मार्च को होली का पर्व है, जिसके एक दिन पहले पूरे देश में होलिका दहन किया जाएगा. ग्वालियर में भी सभी ने आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है. देर शाम के बाद शहर के अलग-अलग इलाकों में होलिका दहन किया जाएगा. सबसे प्रमुख होलिका दहन सराफा बाजार में किया जाता है, यहां लगभग 25 फुट ऊंची होलिका तैयार की गई है.
बता दें कि इस होलिका में लकड़ी का प्रयोग नहीं किया गया है, बल्कि गोबर के कंडों से उनको सजाया गया है. इस बार कोरोना वायरस के असर के चलते होलिका में कपूर, लौंग और काली मिर्च रखी गई है, जिससे जब होलिका दहन की जाए तो उसके साथ ये चीजें भी जले. जो सभी एंटीवायरस का काम करती हैं. इससे कहीं ना कहीं कोरोना वायरस का असर मौजूद लोगों पर नहीं होगा. इसके अलावा अलिलेश्वर महादेव सहित शहर के विभिन्न इलाकों में देर शाम से होलिका दहन का सिलसिला शुरु हो जाएगा.