ग्वालियर। सीमा सुरक्षा बल में पदस्थ एक जवान की दो नाबालिग बेटियां अचानक लापता हो गयीं. 9वीं - 6वीं में पढ़ने वाली सगी बहनें अपने साथ घर में रखी 50 हजार की नकदी और दो एटीएम कार्ड भी ले गई हैं. पुलिस ने दो लड़कों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जिनसे बड़ी लड़की की लंबे समय तक बात होती रही है.
जवान जम्मू में बीएसएफ की टुकड़ी में तैनात है, पहले जवान का परिवार भिंड में रहता था, बाद में वह ग्वालियर आकर रहने लगा, बड़ी बेटी 14 साल की है और 9वीं में पढ़ती है, जबकि छोटी बेटी 11 साल की है और 6वीं कक्षा में पढ़ती है. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को छोटी बेटी को मां ने शीशा तोड़ने पर डांटा था, उसके बाद मां किसी काम से घर से बाहर चली गई और घर में दोनों बहनें अकेली रह गईं, जब लड़कियों की मां लौटकर घर आई तो बेटियां घर में नहीं थीं, काफी ढूंढ़ने के बाद शुक्रवार देर रात महाराजपुरा थाने में लड़कियों की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.
महाराजपुरा पुलिस ने शनिवार सुबह मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर एक पुलिस टीम को भिंड भेजा था, बड़ी लड़की की एक लड़के से काफी देर तक मोबाइल पर बात हुई थी. पुलिस ने उस लड़के को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और एक अन्य लड़के से भी पूछताछ कर रही है. लड़की के पिता जम्मू से रवाना हो चुके हैं और रात तक ग्वालियर पहुंचने की संभावना है. दोनों बहनों के अचानक गायब होने से घरवालों के साथ पुलिस भी परेशान है. मामला संवेदनशील होने और नाबालिग लड़कियों से जुड़े होने के चलते पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है. लड़कियों के परिजन भी फिलहाल कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं.