ग्वालियर। जिले में कोरोना मरीजों की तादात दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. मध्य प्रदेश में जहां कोरोना में मरीजों की बढ़ोतरी दर 6 फीसदी है, वहीं ग्वालियर जिले में ये डेढ़ गुना ज्यादा हो गई है. यानी 15 फीसदी की रफ्तार से कोरोना मरीज बढ़े हैं. इसके पीछे चिकित्सकों का कहना है कि, लोग अनलॉक के बाद बेफिक्र हो गए हैं, जैसे कोरोना संक्रमण चला गया हो.
जानकारों का कहना है कि, अब ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है. अगस्त और सितंबर संक्रमण के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है. इसलिए इन 2 महीनों में कोरोना वायरस की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. खास बात यह है कि, सितंबर के 8 दिनों में ही करीब एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
ग्वालियर में अब तक एक लाख से ज्यादा मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं. करीब 68 सौ से ज्यादा कोरोना मरीज इन दिनों अपना इलाज करवा रहे हैं. जबकि कोरोना के कारण अपनी जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 73 पहुंच गई है. विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि, लोग अनावश्यक बाजार न जाएं, मास्क लगाएं.