ग्वालियर। जिले के केंद्रीय जेल में 13 कैदियों में कोरोना संक्रमण पाए जाने से हड़कंप मच गया है. वहीं जेल अधीक्षक मनोज साहू भी तबीयत खराब होने के चलते होम क्वारेंटाइन हो गए हैं. इससे पहले एक बुजुर्ग कैदी की इलाज के दौरान सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य शख्स को चोरी के शक में पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा था. बाद में तबीयत बिगड़ने पर वह भी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
हैरानी की बात यह है कि जावेद पुलिसकर्मियों को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया. उसके संपर्क में आए कंपू थाने के कई पुलिसकर्मियों और जेल के दूसरे कैदियों का सैंपल कराया गया था. वहीं जेल में मिले आठ कैदी बाहर के बताए गए हैं, जो अलग-अलग जिलों से सेंट्रल जेल में शिफ्ट किए गए थे, जबकि पांच कैदी ग्वालियर के भी बताए जा रहे हैं, जो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जेल के डॉक्टरों ने सभी संक्रमित कैदियों को जेल में ही बने अस्पताल में आइसोलेट कर दिया है और उनका इलाज भी शुरू कर दिया गया है.
गौरतलब है कि ग्वालियर जेल में करीब तीन हजार कैदी हैं, इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के मकसद से पूर्व में आठ सौ कैदियों को पैरोल पर भेजा गया है, जो सितंबर तक जारी रहेगी. डॉक्टरों का मानना है कि जेल में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नहीं पहनने के चलते कैदियों को संक्रमण हुआ है. अब जेल में नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.