ग्वालियर। कोरोना महामारी और अनलॉक 1.0 के बीच 9 जून से 12वीं की शेष बचे हुए पेपर शुरू होने वाले हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मध्यप्रदेश बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए खास इंतजाम किए हैं. परीक्षा केंद्र पर बैठने वाले परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश द्वार पर ही थर्मल स्क्रीनिंग करके तापमान नापा आ जाएगा, इसके बाद ही पेपर में बैठने की अनुमति मिलेगी. साथ ही परीक्षा में शामिल होने वाली सभी परीक्षार्थियों को बिना मास्क के परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा.
ये भी पढ़े- छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, कल से होने वाली 12वीं की परीक्षा को लेकर तनाव में थी नाबालिग
कोविड-19 संक्रमण शुरू होते ही मार्च महीने में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं की परीक्षा का आयोजन बीच में ही रोक दिया था. ये पेपर अब 9 जून से शुरू होने जा रहा है. ग्वालियर चंबल संभाग में 1 लाख 21 हजार 881 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए प्रत्येक जिले को तीन लाख रुपए दिए हैं, लेकिन कई जिलों से परीक्षा कराने का विरोध शुरू हो गया है.