ग्वालियर। जिले के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी में रहने वाले राजवीर राठौर के 10 वर्षीय पुत्र गौरव राठौर की घर के पास से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई. वहीं परिजनों ने बताया कि गौरव कक्षा 4 का छात्र था और वह शाम के समय छत पर खेल रहा था और छत पर पानी भरा होने के कारण वह घर के पास से निकली हाईटेंशन लाइन कि चपेट में आ गया. बाद में परिजन बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि मासूम बच्चे की मौत से क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त आक्रोश था जिसके चलते गोले का मंदिर क्षेत्र के पिंटू पार्क तिराहे पर बच्चे का शव रखकर चक्काजाम कर दिया. जिसके बाद 2 घंटे से अधिक चक्काजाम करने पर पुलिस प्रशासन और विधायक मुन्ना लाल गोयल मौके पर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया की जो भी मुआवजा राशि होगी वह दी जाएगी.
वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम और पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर पूरी स्थिति को संभाला और साथ ही प्रशासन ने परिजनों से वादा किया कि जो भी बिजली विभाग से मुआवजा मिलता है वह आपको दिया जाएगा. जिसके बाद प्रशासन ने माना कि यह घटना दुखद है और बिजली विभाग के आला अधिकारियों से बात की जाएगी कि जो भी क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन गुजरी है उनको व्यवस्थित किया जाए जिससे आगे चलकर ऐसी कोई भी दुर्घटना ना हो.