ETV Bharat / state

महिला की सड़क पर हुई डिलीवरी, जच्चा- बच्चा दोनों सुरक्षित

फतेहगढ़ क्षेत्र में एक महिला की रास्ते में ही डिलीवरी की गई है. सीएमएचओ डॉक्टर पुरुषोत्तम बुनकर ने कहा कि प्रसव पीड़ा के दौरान महिला का परिवार घर पर नहीं था.

CMHO Doctor Purushottam Weaver
सीएमएचओ डॉक्टर पुरुषोत्तम बुनकर
author img

By

Published : May 5, 2021, 12:34 PM IST

गुना। फतेहगढ़ क्षेत्र में एक महिला की रास्ते में ही डिलीवरी हो गई. इस दौरान जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. गुना सीएमएचओ डॉक्टर पुरुषोत्तम बुनकर ने कहा कि प्रसव पीड़ा के दौरान महिला का परिवार घर पर नहीं था. इसलिए उन्होंने आशा कार्यकर्ता को मामले की जानकारी दी, लेकिन वह कोरोना पॉजिटिव होने के कारण आइसोलेशन में थी, जो महिला की मदद के लिए नहीं जा सकी.

सीएमएचओ डॉक्टर पुरुषोत्तम बुनकर

सीएमएचओ ने अपनी गलती मानने से किया इनकार

सीएमएचओ ने एंबुलेंस के मौके पर नहीं पहुंचने को लेकर भी विभाग की गलती मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा एंबुलेंस को फोन लगाया गया था, लेकिन फोन नहीं लगा. प्रसव पीड़ा ज्यादा होने के कारण वह पैदल ही निकल पड़ी. सीएमएचओ का दावा है कि ग्रामीणों के फोन के बाद एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंच गई और महिला को फतेहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

प्रसव के बाद अज्ञात महिला की मौत, बच्चा स्वस्थ

इस मामले के बाद स्वास्थ्य सेवाओं पर भी कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

गुना। फतेहगढ़ क्षेत्र में एक महिला की रास्ते में ही डिलीवरी हो गई. इस दौरान जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. गुना सीएमएचओ डॉक्टर पुरुषोत्तम बुनकर ने कहा कि प्रसव पीड़ा के दौरान महिला का परिवार घर पर नहीं था. इसलिए उन्होंने आशा कार्यकर्ता को मामले की जानकारी दी, लेकिन वह कोरोना पॉजिटिव होने के कारण आइसोलेशन में थी, जो महिला की मदद के लिए नहीं जा सकी.

सीएमएचओ डॉक्टर पुरुषोत्तम बुनकर

सीएमएचओ ने अपनी गलती मानने से किया इनकार

सीएमएचओ ने एंबुलेंस के मौके पर नहीं पहुंचने को लेकर भी विभाग की गलती मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा एंबुलेंस को फोन लगाया गया था, लेकिन फोन नहीं लगा. प्रसव पीड़ा ज्यादा होने के कारण वह पैदल ही निकल पड़ी. सीएमएचओ का दावा है कि ग्रामीणों के फोन के बाद एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंच गई और महिला को फतेहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

प्रसव के बाद अज्ञात महिला की मौत, बच्चा स्वस्थ

इस मामले के बाद स्वास्थ्य सेवाओं पर भी कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.