गुना। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज लगातार मिलने और आमजन द्वारा बरती जा रही लापरवाही के चलते अब शनिवार व रविवार पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. अतिआवश्यक दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेगी. सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्टर ने यह फैसला लिया है.
नई गाइडलाइन के साथ नए निर्देश जिले में भी लागू होंगे. फिलहाल व्यापारियों को शनिवार और रविवार पूर्ण लॉकडाउन का पालन करना होगा. कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम का कहना है कि शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज के बाद सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इसके तहत शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान दूध, मेडिकल स्टोर और पेट्रोल पंप को ही खोलने की अनुमति होगी.
नियमों का पालन हो सके इसके लिए जिला प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिया है. इस दौरान प्रतिदिन रात 8 बजे से दुकानें बंद हो जाएंगी. वहीं रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. जिला प्रशासन ने यह फैसला जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया है.