ETV Bharat / state

पेयजल परीक्षण के लिए तीन रथ रवाना, ग्रामीण क्षेत्रों में करेंगे पानी की जांच - PHE department conducting survey in Guna

गुना जिले में पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए तीन रथ अलग-अलग विकासखंडों में रवाना किए गए हैं. ये रथ ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर पानी का परीक्षण कर सर्वे रिपोर्ट लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को सौंपेंगे.

Three chariots leave for drinking water test in guna
पेयजल परीक्षण के लिए तीन रथ रवाना
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 3:55 PM IST

गुना। लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के उद्येश्य से प्रदेशभर में पेयजल परीक्षण पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस पखवाड़े के तहत शनिवार को जिले में भी तीन रथ विभिन्न विकासखण्डों में रवाना किए, जो लोगों को स्वच्छता का संदेश भी देंगे. इन रथों को गुना विधायक गोपीलाल जाटव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत चलाए जा रहे इस पखवाड़े के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पेयजल स्रोतों का परीक्षण किया जाएगा. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि गांवों में पेयजल के स्रोतों पर पानी पीने लायक है या नहीं. इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मैदानी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं के सहयोग से बिंदुओं वाले सर्वे फॉर्म भी भरे जाएंगे. इस सर्वे के माध्यम से जल स्रोतों के आसपास गंदगी और विभिन्न बिंदुओं की जानकारी एकत्रित होगी. जिसके आधार पर विभाग यह तय करेगा कि हैंडपंप, नल, तालाब, कुंआ आदि जलस्रोत लोगों की सेहत के लिए ठीक हैं या नहीं.

शनिवार को गुना जिला मुख्यालय से गुना, आरोन और बमौरी विकासखण्डों के लिए रथ रवाना किए गए. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुसार राघौगढ़ सहित अन्य अनुविभागों से भी रथ जाएंगे और लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ जल स्त्रोतों की सही जानकारी भी जुटाकर लाएंगे.

गुना। लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के उद्येश्य से प्रदेशभर में पेयजल परीक्षण पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस पखवाड़े के तहत शनिवार को जिले में भी तीन रथ विभिन्न विकासखण्डों में रवाना किए, जो लोगों को स्वच्छता का संदेश भी देंगे. इन रथों को गुना विधायक गोपीलाल जाटव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत चलाए जा रहे इस पखवाड़े के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पेयजल स्रोतों का परीक्षण किया जाएगा. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि गांवों में पेयजल के स्रोतों पर पानी पीने लायक है या नहीं. इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मैदानी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं के सहयोग से बिंदुओं वाले सर्वे फॉर्म भी भरे जाएंगे. इस सर्वे के माध्यम से जल स्रोतों के आसपास गंदगी और विभिन्न बिंदुओं की जानकारी एकत्रित होगी. जिसके आधार पर विभाग यह तय करेगा कि हैंडपंप, नल, तालाब, कुंआ आदि जलस्रोत लोगों की सेहत के लिए ठीक हैं या नहीं.

शनिवार को गुना जिला मुख्यालय से गुना, आरोन और बमौरी विकासखण्डों के लिए रथ रवाना किए गए. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुसार राघौगढ़ सहित अन्य अनुविभागों से भी रथ जाएंगे और लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ जल स्त्रोतों की सही जानकारी भी जुटाकर लाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.