गुना। कोरोना महामारी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन का पालन करने एवं घर में रहने का निर्देश दिए हैं. इस बीच दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह राघौगढ़ में अपने मंदिर में भजन गाकर ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्द ही देश को कोरोना जैसी महामारी से मुक्ति मिले और दोबारा लोग सामान्य जिंदगी जी सकें.
विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि उनके घर के आस-पास 7 मंदिर हैं जिनमें प्रतिदिन पूजा-अर्चना होती है. इसके साथ ही उनके घर पर भगवान जगदीश जी का मंदिर भी है जहां पर वो प्रतिदिन भजन करते हैं, और भगवान से करते हैं कि भारत में किसी प्रकार की महामारी का प्रकोप ना हो और सभी सुखी और समृद्ध रहें.
वहीं चाचौड़ा को जिला बनने पर उन्होंने कहा कि कामखेड़ा बालाजी की पदयात्रा की गई थी और गिरिराज जी की परिक्रमा भी होली पर की गई थी. लक्ष्मण सिंह ने भगवान पर भरोसा जताते हुए कहा कि ''ईश्वर सर्वव्यापी है इसलिए मैं कोरोना से लड़ने के लिए अपील करता हूं सभी अपने घरों पर रहें और प्रशासन को सहयोग करें''.