ETV Bharat / state

हनुमान टेकरी मंदिर में चोरी, भगवान के पैर पड़कर पार की दान राशि

गुना जिले के सबसे बड़ा आस्था का केंद्र माने जाने वाले हनुमान टेकरी मंदिर में चोरी हो गई. अज्ञात आरोपियों ने मंदिर में धावा बोलकर दान पेटियों की नगदी लेकर फरार हो गए. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Theft in Hanuman Tekri Temple
मंदिर में चोरी
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 6:25 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 10:47 PM IST

गुना। लॉकडाउन में ढील देने के साथ ही चोरी की घटनाएं सामने आने लगी हैं. गुना जिले में सबसे बड़ा आस्था का केंद्र माने जाने वाले हनुमान टेकरी मंदिर में चोरी हो गई. अज्ञात आरोपी मंदिर में धावा बोलकर दान पेटियों की नगदी लेकर फरार हो गए. बदमाशों ने घटना को गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को अंजाम दिया. इस दौरान अज्ञात चोरों ने मंदिर में घुसकर दान पेटी की धनराशि पर हाथ साफ कर दिया. घटना को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने भगवान के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, उसके बाद उन्होंने एक-एक करके मंदिर परिसर में रखी करीब 6 से 7 दान पेटियों को तोड़कर दान राशि चोरी कर ली.

हनुमान टेकरी मंदिर में चोरी

घटना के दौरान आरोपियों ने भगवान हनुमान के आभूषणों से छेड़छाड़ नहीं की. चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. ट्रस्ट कमेटी के मुताबिक लॉकडाउन के कारण दान पेटियों में से पैसा नहीं निकाला गया था. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी तरुण नायक ने अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.

Accused in CCTV
सीसीटीवी में दिखा आरोपी

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

एसपी तरूण नायक ने बताया कि टेकरी मंदिर परिसर में शुक्रवार को तड़के चार बजे अज्ञात चोर पीछे के रास्ते से मंदिर में घुसे. बदमाश मंदिर के ऊपर खिड़की की ग्रिल तोड़कर लेजम पाइप के सहारे मंदिर में दाखिल हुए. इसके बाद चोरों ने दान पेटियों का मुआयना किया और एक-एक करके औजारों से दान पेटियों को तोड़कर उनकी दान की राशि को बोरियों में भरकर ले गए. इस दौरान उन्होंने इलेक्ट्रिक कटर का उपयोग भी किया.

गार्ड्स को नहीं लगी भनक

घटना के दौरान मंदिर परिसर में तैनात गार्डों को भी चोरी की भनक नहीं लगी. सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई यह घटना देर रात 1:30 बजे की बताई जा रही है. जिसमें चार चोर घटना को अंजाम देते देख रहे हैं. घटना की जानकारी मंदिर में तैनात गार्डों ने ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष एवं पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस बल ने पहुंचकर मौका मुआयना कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

गुना। लॉकडाउन में ढील देने के साथ ही चोरी की घटनाएं सामने आने लगी हैं. गुना जिले में सबसे बड़ा आस्था का केंद्र माने जाने वाले हनुमान टेकरी मंदिर में चोरी हो गई. अज्ञात आरोपी मंदिर में धावा बोलकर दान पेटियों की नगदी लेकर फरार हो गए. बदमाशों ने घटना को गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को अंजाम दिया. इस दौरान अज्ञात चोरों ने मंदिर में घुसकर दान पेटी की धनराशि पर हाथ साफ कर दिया. घटना को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने भगवान के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, उसके बाद उन्होंने एक-एक करके मंदिर परिसर में रखी करीब 6 से 7 दान पेटियों को तोड़कर दान राशि चोरी कर ली.

हनुमान टेकरी मंदिर में चोरी

घटना के दौरान आरोपियों ने भगवान हनुमान के आभूषणों से छेड़छाड़ नहीं की. चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. ट्रस्ट कमेटी के मुताबिक लॉकडाउन के कारण दान पेटियों में से पैसा नहीं निकाला गया था. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी तरुण नायक ने अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.

Accused in CCTV
सीसीटीवी में दिखा आरोपी

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

एसपी तरूण नायक ने बताया कि टेकरी मंदिर परिसर में शुक्रवार को तड़के चार बजे अज्ञात चोर पीछे के रास्ते से मंदिर में घुसे. बदमाश मंदिर के ऊपर खिड़की की ग्रिल तोड़कर लेजम पाइप के सहारे मंदिर में दाखिल हुए. इसके बाद चोरों ने दान पेटियों का मुआयना किया और एक-एक करके औजारों से दान पेटियों को तोड़कर उनकी दान की राशि को बोरियों में भरकर ले गए. इस दौरान उन्होंने इलेक्ट्रिक कटर का उपयोग भी किया.

गार्ड्स को नहीं लगी भनक

घटना के दौरान मंदिर परिसर में तैनात गार्डों को भी चोरी की भनक नहीं लगी. सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई यह घटना देर रात 1:30 बजे की बताई जा रही है. जिसमें चार चोर घटना को अंजाम देते देख रहे हैं. घटना की जानकारी मंदिर में तैनात गार्डों ने ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष एवं पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस बल ने पहुंचकर मौका मुआयना कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jun 19, 2020, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.