गुना। विकास दुबे के एनकाउंटर से पहले यूपी एसटीएफ का काफिला गुना टोल प्लाजा से होते हुए गुजरा. मध्यप्रदेश पुलिस ने गैंगस्टर को यूपी एसटीएफ को सौंपने के साथ- साथ झांसी तक पहुंचाया भी था, उसके बाद कानपुर पहुंचते- पहुंचते जिस वाहन में विकास दुबे को बैठाया गया था वो पलट गया, इसी दौरान विकास दुबे ने पुलिसकर्मी का हथियार छीन कर भागने की कोशिश की, इसी दौरान हुई भुठभेड़ में यूपी एसटीएफ ने उसे ढे़र कर दिया.
टोल प्लाजा की लाइन नंबर दो को पुलिस के काफिले के लिए खाली रखा गया था, कुछ सेकंड के लिए गाड़ियां धीमी हुई लेकिन फिर रफ्तार पकड़ती हुई आगे के लिए रवाना हो गई. दरअसल उज्जैन के महाकाल मंदिर से विकास दुबे को मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उसके पश्चात सड़क मार्ग से उसे मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा झांसी तक ले जाकर यूपी एसटीएफ को सौंप दिया था.