ETV Bharat / state

गुना कलेक्टर भास्कर लक्षकार से ईटीवी भारत की खास बातचीत - Guna Collector

गुना कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने ETV भारत से खास बातचीत कर उनके द्वारा चलाए जा रहे मिशन 10 के बारे में जानकारी दी.

Special discussion of ETV BHARAT with Guna Collector Bhaskar Laxkar
गुना कलेक्टर भास्कर लक्षकार की ETV भारत से बातचीत
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 10:03 PM IST

गुना। मिशन 10 के लेकर गुना कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने ETV भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि मिशन 10 गुना को कचरा मुक्त करने का एक अभियान है. यह अभियान शासन की जो योजनाएं हैं, जो शासकीय अमला है उससे हटकर नागरिकों और विभिन्न सामाजिक संगठनों का सहयोग लेकर स्वच्छता के काम को तेजी के साथ करने का प्रयास है.

गुना कलेक्टर भास्कर लक्षकार की ETV भारत से बातचीत

उनका कहना है कि ये देखा गया था कि पिछले 3 सालों में गुना की रैंकिंग स्वच्छता के क्षेत्र में काफी पिछड़ी है, इस समस्या को टारगेट करते हुए उन्होंने यहां निर्णय लिया है कि वे ना सिर्फ नगरपालिका की बल्कि लोगों को इसमें जोड़ते हुए स्वच्छता के अभियान को आगे बढ़ाएंगे. उनका मानना है कि जब तक लोग इसको जन आंदोलन नहीं बनाएंगे तब तक यहां आगे नहीं बढ़ पाएगा.

जन आंदोलन 50 से ज्यादा स्कूलों में क्लीन एंबेस्डर बनाया गया है. शहर में विभिन्न मोहल्ला समितियों का गठन किया गया है जो समितियां सफाई के लिए नगरपालिका पर निर्भर नहीं है बल्कि सफाई के लिए खुद भी आगे बढ़कर के काम कर रही है. अलग-अलग स्वयंसेवी संस्थाओं का भी इसमें सहयोग लिया गया है और कलेक्टर के अनुसार इसका रिजल्ट यह है कि अब हर दिन जो कचरा निकलता था, उस कचरे की मात्रा दोगुने से ज्यादा हो गई है.

साथ ही लोगों में जागरुकता भी बढ़ी है जो कचरा लोग खाली प्लॉट या दूसरी खुली जगह तक फेंक देते थे उसके बजाएं अब वह कचरा ट्रेचिंग ग्राउंड पर पहुंच रहा है. साथ ही कलेक्टर ने बताया की गुना पहली ऐसे नगर पालिका है जहां कचरे को रिसायकल किया जा रहा है.

गुना। मिशन 10 के लेकर गुना कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने ETV भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि मिशन 10 गुना को कचरा मुक्त करने का एक अभियान है. यह अभियान शासन की जो योजनाएं हैं, जो शासकीय अमला है उससे हटकर नागरिकों और विभिन्न सामाजिक संगठनों का सहयोग लेकर स्वच्छता के काम को तेजी के साथ करने का प्रयास है.

गुना कलेक्टर भास्कर लक्षकार की ETV भारत से बातचीत

उनका कहना है कि ये देखा गया था कि पिछले 3 सालों में गुना की रैंकिंग स्वच्छता के क्षेत्र में काफी पिछड़ी है, इस समस्या को टारगेट करते हुए उन्होंने यहां निर्णय लिया है कि वे ना सिर्फ नगरपालिका की बल्कि लोगों को इसमें जोड़ते हुए स्वच्छता के अभियान को आगे बढ़ाएंगे. उनका मानना है कि जब तक लोग इसको जन आंदोलन नहीं बनाएंगे तब तक यहां आगे नहीं बढ़ पाएगा.

जन आंदोलन 50 से ज्यादा स्कूलों में क्लीन एंबेस्डर बनाया गया है. शहर में विभिन्न मोहल्ला समितियों का गठन किया गया है जो समितियां सफाई के लिए नगरपालिका पर निर्भर नहीं है बल्कि सफाई के लिए खुद भी आगे बढ़कर के काम कर रही है. अलग-अलग स्वयंसेवी संस्थाओं का भी इसमें सहयोग लिया गया है और कलेक्टर के अनुसार इसका रिजल्ट यह है कि अब हर दिन जो कचरा निकलता था, उस कचरे की मात्रा दोगुने से ज्यादा हो गई है.

साथ ही लोगों में जागरुकता भी बढ़ी है जो कचरा लोग खाली प्लॉट या दूसरी खुली जगह तक फेंक देते थे उसके बजाएं अब वह कचरा ट्रेचिंग ग्राउंड पर पहुंच रहा है. साथ ही कलेक्टर ने बताया की गुना पहली ऐसे नगर पालिका है जहां कचरे को रिसायकल किया जा रहा है.

Intro:गुना जिलाधीश भास्कर लक्षकार से ईटीवी भारत की खास बातचीत में उन्होंने बताया कि मिशन 10 दरअसल गुना को कचरा मुक्त करने का एक अभियान है यह अभियान शासन की जो योजनाएं हैं जो शासकीय अमला है उससे हटकर नागरिकों का और मोहल्ले वासियों का सबका सहयोग लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों का सहयोग लेकर स्वच्छता के काम को तेजी के साथ करने का प्रयास है या देखा गया था कि पिछले 3 वर्षों में गुना की रैंकिंग स्वच्छता के क्षेत्र में काफी पिछड़ी है इस समस्या को टारगेट करते हुए हमने यहां निर्णय लिया कि हम ना सिर्फ नगरपालिका की तरफ से बल्कि लोगों को इसमें जोड़ते हुए स्वच्छता के अभियान को आगे बढ़ाएंगे इंफ्रास्ट्रक्चर की कमियों को भी हमने धीरे-धीरे दूर किया लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जब तक लोग इसको जन आंदोलन नहीं बनाएंगे तब तक यहां आगे नहीं बढ़ पाएगा जन आंदोलन के तहत हमने 50 से ज्यादा स्कूलों में जाकर उन्हें क्लीन एंबेस्डर बनाया है शहर में विभिन्न मोहल्ला समितियों का गठन किया जो मोहल्ला समितियां सफाई के लिए नगरपालिका पर निर्भर नहीं रहे बल्कि सफाई के लिए खुद भी आगे बढ़कर के काम करें अलग-अलग स्वयंसेवी संस्थाओं का भी इसमें हमने सहयोग लिया और परिणाम यह है कि हमारे पास प्रतिदिन जो कचरा निकलता था उस कचरे की मात्रा दोगुने से ज्यादा हो गई है और जो कचरा लोग खाली प्लाट या दूसरी खुली जगह तक फेंक देते थे उसके बजाएं अब वह कचरा ट्रेचिंग ग्राउंड पर पहुंच रहा है ट्रेचिंग ग्राउंड पर हमने ऐसी व्यवस्था बनाई है कि जो कचरा वहां पर पहुंच रहा है गुना जैसी नगर पालिकाओं की श्रेणी में गुना ऐसी पहली नगरपालिका है जहां हम उस कचरे को रीसायकल कर रहे हैं गीला और सूखा कचरा अलग अलग करके प्लास्टिक की रीसायकल कर रहे हैं जो पर्यावरण की दृष्टि से बहुत जरूरी है।


Body:माफिया की कार्यवाही पर जिलाधीश ने बताया मुख्यमंत्री जी के बहुत स्पष्ट निर्देश हैं कि आमजन परेशान नहीं हो और माफिया छूटे नहीं माफिया से आशय है की जिन लोगों ने डरा धमकाकर गलत तरीके से लोगों को प्रताड़ित करके शासकीय जमीनों पर कब्जा किया है या ऐसी जमीनों की नोटरी करा ली है और उन्हें बेच रहे हैं साथ ही जो अवैध धंधों में लगे लोग हैं उदाहरण के लिए नशे में लगे जो लोग हैं उन सब पर हम लोग कार्यवाही कर रहे हैं और यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी इस कार्यवाही में बहुत सारे जो कमर्शियल प्रॉपर्टी उन्हें हमने अतिक्रमण से आजाद करवाया है इसके अलावा ऐसे लोगों पर भी कार्यवाही की जा रही है जो इस भ्रम में जी रहे हैं कि कानून हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा हम उसे खरीद सकते हैं।


Conclusion:वन टू वन भास्कर लक्षकार जिलाधीश गुना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.