गुना। जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने रविवार को सभी थाना प्रभारियों की बैठक ली. करीब 4 घंटे तक चली इस बैठक में एसपी ने अपहरण, दुष्कर्म और दूसरे मामलों पर के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके अलावा दूसरे मामलों में गंभीरता के साथ परिणाम लाने के लिए एसपी ने थाना प्रभारियों से कहा.
क्राइम का बुरा टाइम शुरू: ऊर्जा डेस्क लगाएगी महिला अपराधों पर लगाम
- कार्य प्रणाली में सुधार के लिए कहा
कुछ अपराधों में देरी से परिणाम आने साथ ही दूसरे मामलों में देरी पर स्पष्टीकरण भी मांगा गया. जिन मामलों में एसपी ने स्पष्टीकरण मांगा, उनमें सबसे ज्यादा दूसरे मामले शामिल थे. बैठक में कोर्ट मुंशियों को भी तलब किया गया और उन्हें सुनवाई के दौरान मुलजिमों की पेशी, समन भेजने के दौरान कार्य प्रणाली में सुधार के लिए कहा गया.
क्राइम बैठक में मौजूद एसपी और एडिशनल एसपी ने सभी थाना प्रभारियों से वन-टू-वन चर्चा की और उनके अपराधों के बारे में जानकारी लेते तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. बैठक में कोरोना महामारी को लेकर भी चर्चा की गई.