गुना। जिले में धरनावदा थाना क्षेत्र के बांसखेड़ी में एक किसान के घर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. साथ ही सात इनामी बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी बदमाश पारधी समुदाय से हैं. पीड़ित ने बदमाशों में शामिल एक युवक को पहचान लिया था और पुलिस को उसकी जानकारी दी थी.
सात बदमाशों को किया गिरफ्तार
एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने इस मामले में एक टीम को पारधी बाहुल्य ग्राम कनारी में भेजी थी, जहां पुलिस को संदिग्ध आरोप के छुपे होने की जानकारी मिली थी. वहां पहुंचकर टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की, तो अन्य सात बदमाशों के नाम सामने आ गए हैं, जिन्हें थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह बुंदेल ने कनारी गांव से गिरफ्तार कर लिया है.
रुपयों से भरा बैग लेकर चोर फरार, CCTV में कैद हुई वारदात
चोरी के जेवर सहित कई दस्तावेज बरामद
पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी के सोने-चांदी के जेवर सहित कुछ दस्तावेज भी बरामद किए हैंं. एसपी ने बताया कि जिन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनमें से ज्यादातर के ऊपर संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं. पुलिस इन बदमाशों से अन्य वारदातों को लेकर भी पूछताछ कर रही है