गुना। बीनागंज कस्बे में रहने वाले एक शख्स को किराए की दुल्हन लाना बेहद महंगा पड़ा है. 40 हजार रुपए के एवज में बच्चों की देखभाल करने आई ये दुल्हन पूरे परिवार को बेहोश कर फरार हो गई और अपने साथ लाखों रुपए की नगदी-जेवरात भी समेट ले गई. सुबह जब परिवार के सदस्यों को होश आया, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. घर से कीमती सामान तो गायब था ही, घर के मुख्य दरवाजे पर बाहर से कुंडी भी लगी हुई थी.
परिवार ने डायल 100 को फोन किया और तब कहीं जाकर घर के सभी सदस्यों को बाहर निकाला जा सका. ठगी का शिकार हुए श्रवण प्रजापति का कहना है कि उसकी पत्नी 5 साल पहले घर छोड़कर चली गई थी. इस वजह से उसने बच्चों की देखभाल के लिए आरोपी महिला से कॉन्ट्रैक्ट मैरिज की थी.
बीनागंज के वार्ड क्रमांक 14 में रहने वाला श्रवण प्रजापति तीन दिन पहले बैतूल से किराए पर दुल्हन लाया था. 40 हजार रुपए देने के बाद श्रवण ने बाकायदा महिला से कांट्रैक्ट मैरिज की और उसे अपने घर ले आया. तीन दिन तक महिला ने श्रवण के तीनों बच्चों की अच्छी तरह से देखभाल की, जिसके चलते उसका विश्वास महिला पर पुख्ता हो गया. बुधवार-गुरूवार की दरम्यानी रात दुल्हन का असली रूप सामने आया और उसने खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर अपने शातिर मंसूबों को अंजाम दे डाला.